Question :

समस्त पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वाला कहलाता है-


A) सार्वभौमिक
B) सार्वकालिक
C) सार्वदेशिक
D) सर्वज्ञ

Answer : A

Description :


समस्त पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वाला – सार्वभौमिक

जो सब कुछ जानता हो – सर्वज्ञ

सब कालों में होने वाला – सार्वकालिक

सब देशों में होने वाला - सार्वदेशिक


Related Questions - 1


‘ अतिन्द्रिय ’ शब्द का आशय है-


A) इन्द्रियों की पहुँच से बाहर
B) इन्द्रियों की रखवाली करने वाला
C) इन्द्रियों का स्वामी
D) इन्द्रियों के वश में रहने वाला

View Answer

Related Questions - 2


‘बहुत बढ़ा-चढ़ा कर कही गई उक्ति’ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द चुनिए-


A) भूमिका
B) प्रष्टव्य
C) अवैतनिक
D) अतिशयोक्ति

View Answer

Related Questions - 3


मन का दुर्भाव-


A) दृष्टिवैषम्य
B) भेदभाव
C) मनोमालिन्य
D) कलुषित

View Answer

Related Questions - 4


पैनी बुद्धि वाला-


A) तीव्र बुद्धि
B) तेज बुद्धि
C) मनस्वी
D) कुशाग्र बुद्धि

View Answer

Related Questions - 5


अन्यमनस्क शब्द का आशय है-


A) जिसका मन अपनी ओर हो
B) जिसका मन किसी दूसरी ओर से
C) जिसका मन निर्मल हो
D) जिसका मन केंद्रित हो

View Answer