Question :

समस्त पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वाला कहलाता है-


A) सार्वभौमिक
B) सार्वकालिक
C) सार्वदेशिक
D) सर्वज्ञ

Answer : A

Description :


समस्त पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वाला – सार्वभौमिक

जो सब कुछ जानता हो – सर्वज्ञ

सब कालों में होने वाला – सार्वकालिक

सब देशों में होने वाला - सार्वदेशिक


Related Questions - 1


दिए गए वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-

 

पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना।


A) प्रताड़ना
B) पश्चाताप
C) प्रायश्चित
D) हार मान लेना

View Answer

Related Questions - 2


‘ मन की बात जानने वाले को ’ क्या कहते हैं?


A) अन्त्ययमी
B) अन्तर्यामी
C) अंतर्ध्यान
D) अंतर्मन

View Answer

Related Questions - 3


‘ गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) शिष्य
B) आश्रमवासी
C) विद्यार्थी
D) अन्तेवासी

View Answer

Related Questions - 4


किसी साहित्यिक कृति की समालोचना करने वाला-


A) प्रेक्षक
B) समीक्षक
C) उपेक्षक
D) परीक्षक

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो संगीत जानता हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) संगीतज्ञ
B) संगीत
C) संगीती
D) सांगत

View Answer