Question :

समस्त पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वाला कहलाता है-


A) सार्वभौमिक
B) सार्वकालिक
C) सार्वदेशिक
D) सर्वज्ञ

Answer : A

Description :


समस्त पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वाला – सार्वभौमिक

जो सब कुछ जानता हो – सर्वज्ञ

सब कालों में होने वाला – सार्वकालिक

सब देशों में होने वाला - सार्वदेशिक


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से सटीक शब्द का चयन कीजिए।

 

‘ दूसरों का उपकार करने वाला ’-


A) विधर्मी
B) परोपकारी
C) दुभाषिया
D) परदेशी

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो पृथ्वी से सम्बद्ध हैं ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) पृथा
B) लौकिक
C) भूगोलीय
D) पार्थिव

View Answer

Related Questions - 3


‘ कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की अँगुली ’ को कहते हैं-


A) अनामी
B) अनिमिका
C) अनामीका
D) अनामिका

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिस पर आक्रमण हो ’ – वाक्यांश के लिए उचित शब्द चुनें।


A) आक्रमण
B) आक्रामक
C) आक्रांत
D) आत्मघाती

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसके ह्रदय पर आघात हुआ हो ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) मर्माहित
B) मर्माहत
C) मर्माहुत
D) मर्माहूत

View Answer