Question :

‘ जिसका वर्णन नहीं किया जा सके ’, इसके लिए कोई एक उचित शब्द बताइए-


A) वर्णनीय
B) अवर्णनीय
C) अनुवर्णनीय
D) कथनीय

Answer : B

Description :


जिसका वर्णन न किया जा सके – अवर्णनीय

जिसका वर्णन किया जा सके – वर्णनीय

कहने योग्य - कथनीय


Related Questions - 1


‘ बहुत सी भाषाओं को जानने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) बहुभाषाविद्
B) बहुभाषाभाषी
C) दुभाषिया
D) बहुभाषिया

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से सटीक शब्द का चयन कीजिए।

 

‘ दूसरों का उपकार करने वाला ’-


A) विधर्मी
B) परोपकारी
C) दुभाषिया
D) परदेशी

View Answer

Related Questions - 3


‘ बिना पलक झपकाए ’ के लिए एक शब्द है-


A) निष्पलक
B) निःस्पृह
C) निर्निमेष
D) निर्विकार

View Answer

Related Questions - 4


‘ उन्नतमना ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) अच्छे भावों एवं विचारों से उक्त
B) समान भावों एवं विचारों से युक्त
C) सामान्य भावों एवं विचारों से युक्त
D) उच्च भावों एवं विचारों से युक्त

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : लिखित वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।

 

“ पर्वत की तलहटी ”


A) द्रोण
B) बेसिन
C) घाटी
D) उपत्यका

View Answer