Question :

‘ जिसका जन्म छोटी जाति (निचले वर्ण) में हुआ हो ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) उण्डज
B) शूद्र
C) अंत्यज
D) अछूत

Answer : C

Description :


जिसका जन्म छोटी जाति में हुआ हो – अंत्यज

जिसको छुआ न जा सके – अछूत

अण्डे से जिसका जन्म हुआ हो - अण्डज


Related Questions - 1


‘उर्वरा शब्द के लिए वाक्यांश है।’


A) बंजर भूमि
B) उपजाऊ भूमि
C) ऊसर भूमि
D) समतल भूमि

View Answer

Related Questions - 2


अपने बल पर निर्भर रहने वाला कहलाता है-


A) आत्मबली
B) स्वावलम्बी
C) बली
D) स्वयंबली

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसके पेट में माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो ’, उसे कहते हैं-


A) दामाद
B) दामाद इतर
C) दाम
D) दामोदर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न वाक्यांश के लिए उचित एक शब्द चुनिए-

 

कानून का रुप देने के लिए प्रस्तुत किया गया प्रस्ताव या मसौदा-


A) प्रारुप
B) मसौदा
C) विधेयक
D) प्रश्नोत्तर

View Answer

Related Questions - 5


‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

View Answer