Question :

‘ जो भेदा न जा सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-


A) सर्वशक्तिमान
B) लौहपुरुष
C) अभेद्य
D) दुर्भेद

Answer : C

Description :


‘जो भेदा न जा सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द – अभेद्य

जो पुरुष लोहे की तरह बलिष्ठ हो – लौहपुरुष

जो जल्दी भेदा न जा सके – दुर्भेद

सब कुछ करने का सामर्थ्य रखने वाला - सर्वशक्तिमान


Related Questions - 1


‘ साहित्य रचना से सम्बद्ध ’ के लिये निम्न में से कौन-सा एक शब्द है?


A) साहितस्य
B) साहित्यिक
C) सहिसिक
D) सहित

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिस पर आक्रमण हो ’ – वाक्यांश के लिए उचित शब्द चुनें।


A) आक्रमण
B) आक्रामक
C) आक्रांत
D) आत्मघाती

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : लिखित वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।

 

‘ कंजूसी से धन व्यय करने वाला ’


A) कृपण
B) मसृण
C) मितव्ययी
D) अल्पव्ययी

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

समुद्र में लगने वाली आग।


A) बड़वाग्नि
B) जठराग्नि
C) दावाग्नि
D) वनाग्नि

View Answer

Related Questions - 5


‘ प्रज्ञाचक्षु ’ के लिए वाक्यांश-


A) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
B) बुद्धि जिसका नेत्र हो
C) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
D) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा

View Answer