Question :

‘ जो भेदा न जा सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-


A) सर्वशक्तिमान
B) लौहपुरुष
C) अभेद्य
D) दुर्भेद

Answer : C

Description :


‘जो भेदा न जा सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द – अभेद्य

जो पुरुष लोहे की तरह बलिष्ठ हो – लौहपुरुष

जो जल्दी भेदा न जा सके – दुर्भेद

सब कुछ करने का सामर्थ्य रखने वाला - सर्वशक्तिमान


Related Questions - 1


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

सिर से पैर तक-


A) चरणस्पर्श
B) शीर्षासन
C) आपादमस्तक
D) पादमस्तक

View Answer

Related Questions - 2


अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के फलस्वरुप पद से नीचे उतारने को क्या कहते हैं?


A) प्रोन्नति
B) पदोन्नति
C) पदावनति
D) पदावधि

View Answer

Related Questions - 3


‘ हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) जीन
B) हौदा
C) काठी
D) बख्तर

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो संगीत जानता हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) संगीतज्ञ
B) संगीत
C) संगीती
D) सांगत

View Answer

Related Questions - 5


‘ आभ्यन्तर ’ का सही अर्थ है-


A) किसी वस्तु की आभा
B) किसी वस्तु का बाहरी भाग
C) किसी वस्तु से भिन्न
D) किसी वस्तु का भीतरी भाग

View Answer