Question :
                              
A) सर्वशक्तिमान
B) लौहपुरुष
C) अभेद्य
D) दुर्भेद
                                                              
Answer : C
                            
                        ‘ जो भेदा न जा सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-
A) सर्वशक्तिमान
B) लौहपुरुष
C) अभेद्य
D) दुर्भेद
Answer : C
Description :
‘जो भेदा न जा सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द – अभेद्य
जो पुरुष लोहे की तरह बलिष्ठ हो – लौहपुरुष
जो जल्दी भेदा न जा सके – दुर्भेद
सब कुछ करने का सामर्थ्य रखने वाला - सर्वशक्तिमान
Related Questions - 1
‘ सब कुछ जानने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
A) बहुज्ञ
B) सर्वज्ञ
C) अत्यज्ञ
D) अज्ञ
Related Questions - 2
‘ दीन दुखियों को भोजन देने की व्यवस्था ’ - वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
A) भंडारा
B) दातव्य
C) सदावर्त्त
D) धर्मार्थ
Related Questions - 3
‘ जिस स्त्री का पति जीवित है ’ उसके लिए उपयुक्त शब्द है-
A) पतिव्रता
B) सधवा
C) विवाहिता
D) अनुरक्ता
Related Questions - 4
प्राणदा के लिए अनेक शब्द हैं-
A) प्राण रहने का मंत्र
B) जीवन देने वाली दवा
C) जीवन चाहने वाली राह
D) प्राण रहने का अभ्यास
Related Questions - 5
‘आज गाँवों की प्रमुख समस्या है लोगों का घर छोड़कर चले जाना’।
उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित अंश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
A) बहिष्कार
B) निष्कासन
C) निर्वासन
D) पलायन
 
    