Question :

‘ जिसके पेट में माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो ’, उसे कहते हैं-


A) दामाद
B) दामाद इतर
C) दाम
D) दामोदर

Answer : D

Description :


जिसके पेट में माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो – दामोदर

पुत्री का पति - दामाद


Related Questions - 1


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

बिना स्वार्थ के कार्य करने वाला


A) सहायक
B) निःस्वार्थी
C) पुण्यात्मा
D) हितैषी

View Answer

Related Questions - 2


प्राणदा के लिए अनेक शब्द हैं-


A) प्राण रहने का मंत्र
B) जीवन देने वाली दवा
C) जीवन चाहने वाली राह
D) प्राण रहने का अभ्यास

View Answer

Related Questions - 3


‘ उन्नतमना ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) अच्छे भावों एवं विचारों से उक्त
B) समान भावों एवं विचारों से युक्त
C) सामान्य भावों एवं विचारों से युक्त
D) उच्च भावों एवं विचारों से युक्त

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसने मृत्यु को जीत लिया है ’ कहलाता है-


A) अमरत्व
B) मृत्युञ्ञय
C) अभयदान
D) अभयमुद्रा

View Answer

Related Questions - 5


‘ लौटकर आया हुआ ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) प्रगत
B) प्रत्यागत
C) आगत
D) अगत

View Answer