Question :

‘ जिसके पेट में माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो ’, उसे कहते हैं-


A) दामाद
B) दामाद इतर
C) दाम
D) दामोदर

Answer : D

Description :


जिसके पेट में माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो – दामोदर

पुत्री का पति - दामाद


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से सटीक शब्द का चयन कीजिए।

 

‘ दूसरों का उपकार करने वाला ’-


A) विधर्मी
B) परोपकारी
C) दुभाषिया
D) परदेशी

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : लिखित वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।

 

‘ कंजूसी से धन व्यय करने वाला ’


A) कृपण
B) मसृण
C) मितव्ययी
D) अल्पव्ययी

View Answer

Related Questions - 3


गोद लिया हुआ पुत्र-


A) दत्तचित्त
B) दत्तक
C) त्याज्य
D) दम्पत्ति

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसका संकल्प निश्चय किया गया हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) प्रतिज्ञा
B) संकल्पना
C) संकलित
D) प्रतिष्ठित

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जहाँ जाया न जा सके।


A) अगम्य
B) दुर्जन्य
C) सघन
D) सुगम

View Answer