Question :

निम्न वाक्यांश के लिए उचित एक शब्द चुनिए-

 

कानून का रुप देने के लिए प्रस्तुत किया गया प्रस्ताव या मसौदा-


A) प्रारुप
B) मसौदा
C) विधेयक
D) प्रश्नोत्तर

Answer : C

Description :


कानून का रुप देने के लिए प्रस्तुत किया गया प्रस्ताव या मसौदा – विधेयक

किसी योजना, प्रस्ताव, विधेयक आदि का प्राथमिक रुप – प्रारुप

लेख का वह पूर्व रुप जिसमें काट-छाँट या सुधार किया जाना हो - मसौदा


Related Questions - 1


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

बिना स्वार्थ के कार्य करने वाला


A) सहायक
B) निःस्वार्थी
C) पुण्यात्मा
D) हितैषी

View Answer

Related Questions - 2


‘ न बहुत गर्म न बहुत ठण्डा ’ कहलाता है-


A) समशीत
B) समउष्ण
C) उष्णकटिबन्ध
D) समशीतोष्ण

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो किसी का पक्ष न ले ’-


A) निष्पक्ष
B) तटस्थ
C) अपक्षधर
D) आदर्श

View Answer

Related Questions - 4


जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो-


A) इन्द्रजेय
B) इन्दु
C) इन्द्रजीत
D) जितेन्द्रिय

View Answer

Related Questions - 5


‘ बिना पलक झपकाए ’ के लिए एक शब्द है-


A) निष्पलक
B) निःस्पृह
C) निर्निमेष
D) निर्विकार

View Answer