Question :

निम्न वाक्यांश के लिए उचित एक शब्द चुनिए-

 

कानून का रुप देने के लिए प्रस्तुत किया गया प्रस्ताव या मसौदा-


A) प्रारुप
B) मसौदा
C) विधेयक
D) प्रश्नोत्तर

Answer : C

Description :


कानून का रुप देने के लिए प्रस्तुत किया गया प्रस्ताव या मसौदा – विधेयक

किसी योजना, प्रस्ताव, विधेयक आदि का प्राथमिक रुप – प्रारुप

लेख का वह पूर्व रुप जिसमें काट-छाँट या सुधार किया जाना हो - मसौदा


Related Questions - 1


‘ जल में रहने वाला प्राणी ’ के लिए एक शब्द है-


A) जलज
B) जलनिधि
C) जलचर
D) जलधर

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिसका वर्णन न किया जा सके-


A) अवर्णनीय
B) वर्णनीय
C) वर्तनीय
D) दर्शनीय

View Answer

Related Questions - 3


“जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो”-

 

उपयुक्त शब्द का चयन करें-


A) वीतरागी
B) शीतरागी
C) अनुरागी
D) रागी

View Answer

Related Questions - 4


‘ छाती के बल चलने वाला ’ के लिये एक शब्द क्या होगा?


A) उरग
B) भुजंग
C) कुरंग
D) तुरंग

View Answer

Related Questions - 5


‘ अभी-अभी जन्म लेने वाला ’

 

इसके लिए एक शब्द बताइए।


A) जन्मा
B) नवजात
C) जन्मजात
D) अजन्मा

View Answer