Question :
A) प्रारुप
B) मसौदा
C) विधेयक
D) प्रश्नोत्तर
Answer : C
निम्न वाक्यांश के लिए उचित एक शब्द चुनिए-
कानून का रुप देने के लिए प्रस्तुत किया गया प्रस्ताव या मसौदा-
A) प्रारुप
B) मसौदा
C) विधेयक
D) प्रश्नोत्तर
Answer : C
Description :
कानून का रुप देने के लिए प्रस्तुत किया गया प्रस्ताव या मसौदा – विधेयक
किसी योजना, प्रस्ताव, विधेयक आदि का प्राथमिक रुप – प्रारुप
लेख का वह पूर्व रुप जिसमें काट-छाँट या सुधार किया जाना हो - मसौदा
Related Questions - 1
‘ दिशाएँ ही जिनका वस्त्र है ’ उन्हें कहा जाता है-
A) विश्वम्भर
B) दिक्पाल
C) दिगम्बर
D) पैगम्बर
Related Questions - 2
‘ जो शीघ्र ही किसी बात या युक्ति को सोच ले ’ उसे कहेंगे-
A) सहमति
B) व्युत्पन्नमति
C) प्रत्युत्पन्नमति
D) सम्मति
Related Questions - 3
निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए
जो बूढ़ा न हो।
A) अमर
B) अनन्त
C) अनादि
D) अजर
Related Questions - 4
“ दूसरों के सहारे जीवित रहने वाले ” को क्या कहते हैं?
A) पराक्रमी
B) परोपकारी
C) पराजीवी
D) परजीवी
Related Questions - 5
निम्न वाक्यांश के लिए एक शब्द बताओं-
“ मनमाना खर्च करने वाला। ”
A) अपव्ययी
B) अपव्यायी
C) अव्ययी
D) आपव्ययी