Question :

निम्न वाक्यांश के लिए उचित एक शब्द चुनिए-

 

कानून का रुप देने के लिए प्रस्तुत किया गया प्रस्ताव या मसौदा-


A) प्रारुप
B) मसौदा
C) विधेयक
D) प्रश्नोत्तर

Answer : C

Description :


कानून का रुप देने के लिए प्रस्तुत किया गया प्रस्ताव या मसौदा – विधेयक

किसी योजना, प्रस्ताव, विधेयक आदि का प्राथमिक रुप – प्रारुप

लेख का वह पूर्व रुप जिसमें काट-छाँट या सुधार किया जाना हो - मसौदा


Related Questions - 1


मन का दुर्भाव-


A) दृष्टिवैषम्य
B) भेदभाव
C) मनोमालिन्य
D) कलुषित

View Answer

Related Questions - 2


‘ बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत ’ है-


A) प्रभाती
B) विहाग
C) लोरी
D) सोहर

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसने गुरु की दीक्षा ली हो-


A) विद्यार्थी
B) शिक्षार्थी
C) दीक्षित
D) देवज्ञ

View Answer

Related Questions - 4


‘ अपराध बोध से होने वाली ग्लानि ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए।


A) लज्जा
B) निंदा
C) आत्मग्लानि
D) पश्चाताप

View Answer

Related Questions - 5


सख्यभाव मिश्रित अनुराग को कहा जाता है-


A) प्रणय
B) श्रद्धा
C) प्रेम
D) सम्मान

View Answer