Question :

देश विदेश से घूमने वाले कश्मीर पहुँचे। रेखांकित का एक शब्द बताइए।


A) यात्री
B) भीड़
C) पर्यटक
D) घुमक्कड़

Answer : A

Description :


उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित ‘देश-विदेश में घूमने वाले’ के लिए एक शब्द होगा। - यात्री

बहुत अधिक घूमने वालों के लिए- घुमक्कड़

अव्यवस्थित जनसमूह के लिए – भीड़।


Related Questions - 1


‘ पीने की इच्छा ’ के लिए एक शब्द क्या होगा?


A) पिपास
B) पिपासा
C) प्यास
D) प्यासा

View Answer

Related Questions - 2


निर्गुण-


A) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो
B) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से युग्त हो
C) जिसमें मल न हो
D) जिसका कोई मूल न हो

View Answer

Related Questions - 3


‘ लौटकर आया हुआ ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) प्रगत
B) प्रत्यागत
C) आगत
D) अगत

View Answer

Related Questions - 4


‘ प्रज्ञाचक्षु ’ के लिए वाक्यांश-


A) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
B) बुद्धि जिसका नेत्र हो
C) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
D) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


‘ साहित्य रचना से सम्बद्ध ’ के लिये निम्न में से कौन-सा एक शब्द है?


A) साहितस्य
B) साहित्यिक
C) सहिसिक
D) सहित

View Answer