Question :

देश विदेश से घूमने वाले कश्मीर पहुँचे। रेखांकित का एक शब्द बताइए।


A) यात्री
B) भीड़
C) पर्यटक
D) घुमक्कड़

Answer : A

Description :


उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित ‘देश-विदेश में घूमने वाले’ के लिए एक शब्द होगा। - यात्री

बहुत अधिक घूमने वालों के लिए- घुमक्कड़

अव्यवस्थित जनसमूह के लिए – भीड़।


Related Questions - 1


‘ मृग जैसे लोचन हैं जिसके’ वाक्यांश के लिए शब्द होगा-


A) मृगनयनी
B) मृगअश्रु
C) मृगनेत्री
D) मृगलोचनी

View Answer

Related Questions - 2


अन्यमनस्क शब्द का आशय है-


A) जिसका मन अपनी ओर हो
B) जिसका मन किसी दूसरी ओर से
C) जिसका मन निर्मल हो
D) जिसका मन केंद्रित हो

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो बहुत मंद गति से कार्य करता हो ’ उसके लिए एक शब्द है-


A) मंथर
B) दीर्घसूत्री
C) सत्वर
D) मंदाक्रान्ता

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए एक शब्द ‘दुर्निवार’ प्रयुक्त होता है?


A) जिसे दूर करना कठिन हो।
B) जिसपर वार करना कठिन हो।
C) जिसे देख पाना कठिन हो।
D) जिसे जीत पाना कठिन हो।

View Answer

Related Questions - 5


‘ कभी न मरने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) आमरण
B) अमर्ण
C) अमर
D) मरणशील

View Answer