Question :

देश विदेश से घूमने वाले कश्मीर पहुँचे। रेखांकित का एक शब्द बताइए।


A) यात्री
B) भीड़
C) पर्यटक
D) घुमक्कड़

Answer : A

Description :


उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित ‘देश-विदेश में घूमने वाले’ के लिए एक शब्द होगा। - यात्री

बहुत अधिक घूमने वालों के लिए- घुमक्कड़

अव्यवस्थित जनसमूह के लिए – भीड़।


Related Questions - 1


“ सौ वर्षो के समाहार ” को _______________ को कहते हैं-


A) मिलेनियम
B) शताब्दी
C) सहस्त्राब्दी
D) सवसाल

View Answer

Related Questions - 2


इस वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए-

 

“जिसे वाणी व्यक्त न कर सके”


A) अनिवचनीय
B) अरनीचनीय
C) अर्निवाचनीय
D) अनिर्वचनीय

View Answer

Related Questions - 3


आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।


A) प्रत्यक्ष
B) प्रवचन
C) प्रारुपतः
D) प्रत्येक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।

 

जो इस लोक की बात है।


A) अलौकिक
B) स्वर्गीय
C) पाश्चात्य
D) लौकिक

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिस पेड़ के पत्ते झड़ गये हों ’ – के लिए एक शब्द है-


A) प्रपर्ण
B) अपर्णा
C) पत्रहीन
D) अपत

View Answer