Question :

‘ अपराध बोध से होने वाली ग्लानि ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए।


A) लज्जा
B) निंदा
C) आत्मग्लानि
D) पश्चाताप

Answer : D

Description :


अपराध बोध से होने वाली ग्लानि के लिए – पश्चाताप

अपने आप में खेद होना के लिए – आत्मग्लानि

किसी के समक्ष दूसरे व्यक्ति की बुराई करना - निंदा


Related Questions - 1


‘ जो बहुत मंद गति से कार्य करता हो ’ उसके लिए एक शब्द है-


A) मंथर
B) दीर्घसूत्री
C) सत्वर
D) मंदाक्रान्ता

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसका जन्म छोटी जाति (निचले वर्ण) में हुआ हो ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) उण्डज
B) शूद्र
C) अंत्यज
D) अछूत

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वाक्यांश और उनके लिए एक शब्द की सही जोड़ी नहीं है?


A) जो बहुत बोलता हो - वाचाल
B) जो कुछ नहीं जानता - अज्ञ
C) जो मापा न जा सके - अपरिमेय
D) जो अनुकरण करने योग्य हो - विश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 4


‘ गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) शिष्य
B) आश्रमवासी
C) विद्यार्थी
D) अन्तेवासी

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो ज्ञात इतिहास से पहले का हो ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-


A) अर्वाचीन
B) प्रागैतिहासिक
C) इतिहासोत्तर
D) प्राचीन

View Answer