Question :

‘ अपराध बोध से होने वाली ग्लानि ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए।


A) लज्जा
B) निंदा
C) आत्मग्लानि
D) पश्चाताप

Answer : D

Description :


अपराध बोध से होने वाली ग्लानि के लिए – पश्चाताप

अपने आप में खेद होना के लिए – आत्मग्लानि

किसी के समक्ष दूसरे व्यक्ति की बुराई करना - निंदा


Related Questions - 1


‘ जिसका वर्णन नहीं किया जा सके ’, इसके लिए कोई एक उचित शब्द बताइए-


A) वर्णनीय
B) अवर्णनीय
C) अनुवर्णनीय
D) कथनीय

View Answer

Related Questions - 2


‘ हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) जीन
B) हौदा
C) काठी
D) बख्तर

View Answer

Related Questions - 3


‘ उन्नतमना ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) अच्छे भावों एवं विचारों से उक्त
B) समान भावों एवं विचारों से युक्त
C) सामान्य भावों एवं विचारों से युक्त
D) उच्च भावों एवं विचारों से युक्त

View Answer

Related Questions - 4


जो अपने कर्त्तव्यों को न जानता हो उसे कहेंगें-


A) किंतर्त्तव्यविमूढ़
B) अनजान
C) कर्त्तव्यहीन
D) अज्ञानी

View Answer

Related Questions - 5


विनोद को उस विद्यालय में इम्तहान लेने वाला बनकर जाना है।


A) विशेषज्ञ
B) परीक्षक
C) अध्यापक
D) समन्वयक

View Answer