Question :
A) लज्जा
B) निंदा
C) आत्मग्लानि
D) पश्चाताप
Answer : D
‘ अपराध बोध से होने वाली ग्लानि ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए।
A) लज्जा
B) निंदा
C) आत्मग्लानि
D) पश्चाताप
Answer : D
Description :
अपराध बोध से होने वाली ग्लानि के लिए – पश्चाताप
अपने आप में खेद होना के लिए – आत्मग्लानि
किसी के समक्ष दूसरे व्यक्ति की बुराई करना - निंदा
Related Questions - 1
‘ जिसका वर्णन नहीं किया जा सके ’, इसके लिए कोई एक उचित शब्द बताइए-
A) वर्णनीय
B) अवर्णनीय
C) अनुवर्णनीय
D) कथनीय
Related Questions - 2
‘ हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन ’ के लिए शुद्ध शब्द है-
A) जीन
B) हौदा
C) काठी
D) बख्तर
Related Questions - 3
‘ उन्नतमना ’ शब्द का सही अर्थ है-
A) अच्छे भावों एवं विचारों से उक्त
B) समान भावों एवं विचारों से युक्त
C) सामान्य भावों एवं विचारों से युक्त
D) उच्च भावों एवं विचारों से युक्त
Related Questions - 4
जो अपने कर्त्तव्यों को न जानता हो उसे कहेंगें-
A) किंतर्त्तव्यविमूढ़
B) अनजान
C) कर्त्तव्यहीन
D) अज्ञानी
Related Questions - 5
विनोद को उस विद्यालय में इम्तहान लेने वाला बनकर जाना है।
A) विशेषज्ञ
B) परीक्षक
C) अध्यापक
D) समन्वयक