Question :

वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।


A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत

Answer : D

Description :


लौटकर आया हुआ – प्रत्यागत

जो स्त्री अभिनय करे – अभिनेत्री

जो व्याकरण जानता हो – वैयाकरण

आँखों से परे - अप्रत्यक्ष


Related Questions - 1


उच्च कुल में पैदा व्यक्ति-


A) धनी
B) सवर्ण
C) श्रेष्ठ
D) कुलीन

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसके सिर पर चंद्र हो ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) चन्द्रशिखर
B) चन्द्रशेखर
C) चक्रधर
D) चन्द्रग्रहण

View Answer

Related Questions - 3


जिस पर अनुग्रह किया गया हो-


A) अनुग्रिहित
B) अनुगढ़ित
C) अनुगृहीत
D) अनुगरिहीत

View Answer

Related Questions - 4


सूर्योदय से कौन पक्षी प्रसन्न होता है?


A) चक्रवाक
B) चकोर
C) चातक
D) कटक

View Answer

Related Questions - 5


‘ अभी-अभी जन्म लेने वाला ’

 

इसके लिए एक शब्द बताइए।


A) जन्मा
B) नवजात
C) जन्मजात
D) अजन्मा

View Answer