Question :

वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।


A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत

Answer : D

Description :


लौटकर आया हुआ – प्रत्यागत

जो स्त्री अभिनय करे – अभिनेत्री

जो व्याकरण जानता हो – वैयाकरण

आँखों से परे - अप्रत्यक्ष


Related Questions - 1


‘ विष्णु का उपासक ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) विश्वोपसक
B) विष्णु
C) वैष्णव
D) उपासक

View Answer

Related Questions - 2


‘ उन्नतमना ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) अच्छे भावों एवं विचारों से उक्त
B) समान भावों एवं विचारों से युक्त
C) सामान्य भावों एवं विचारों से युक्त
D) उच्च भावों एवं विचारों से युक्त

View Answer

Related Questions - 3


व्यक्तियों के समूह को क्या कहते हैं?


A) दल
B) समुदाय
C) झुण्ड
D) भीड़

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से ‘ उसी समय का ’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?


A) तत्सम
B) तुरंत
C) तत्कालीन
D) तत्काल

View Answer

Related Questions - 5


आयु में बड़े व्यक्ति को क्या कहेंगे?


A) पूज्यनीय
B) ज्येष्ठ
C) वरिष्ठ
D) कनिष्ठ

View Answer