Question :

‘ छाती के बल चलने वाला ’ के लिये एक शब्द क्या होगा?


A) उरग
B) भुजंग
C) कुरंग
D) तुरंग

Answer : A

Description :


छाती के बल चलने वाला – उरग

भुजंग का अर्थ साँप, कुरंग का अर्थ हिरन तथा तुरंग का अर्थ घोड़ा होता है।


Related Questions - 1


जो अपने कर्त्तव्यों को न जानता हो उसे कहेंगें-


A) किंतर्त्तव्यविमूढ़
B) अनजान
C) कर्त्तव्यहीन
D) अज्ञानी

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : लिखित वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।

 

‘ कंजूसी से धन व्यय करने वाला ’


A) कृपण
B) मसृण
C) मितव्ययी
D) अल्पव्ययी

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

 

जो सबके लिए हो-


A) सार्वजनिक
B) सार्वभौमिक
C) सार्वकालिक
D) सार्वदेशिक

View Answer

Related Questions - 4


‘ वह कन्या जिसके साथ विवाह का वचन दिया गया है ’- के लिए एक शब्द है-


A) वाग्दत्ता
B) वाग्दान
C) वाग्बद्ध
D) वाग्विद्ग्ध

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसे जीता न जा सके ’- उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अजेय
B) अज्ञेय
C) अपराजेय
D) दुर्जेय

View Answer