Question :

निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

किसी की सहायता करने वाला


A) सहकार
B) सहायक
C) सह्रदय
D) सहचर

Answer : B

Description :


किसी की सहायता करने वाला – सहायक

साथ काम करना – सहकार


Related Questions - 1


शैव कहते हैं-


A) जो शक्ति की उपासना करता है
B) जो शिव की उपासना करता है
C) जो विष्णु की उपासना करता है
D) जो किसी की उपासना नहीं करता है

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

 

जिसका निवारण करना कठिन हो-


A) अनिवार्य
B) अपरिहार्य
C) दुर्निवार
D) अवश्यम्भावी

View Answer

Related Questions - 3


‘ जल में रहने वाला प्राणी ’ के लिए एक शब्द है-


A) जलज
B) जलनिधि
C) जलचर
D) जलधर

View Answer

Related Questions - 4


‘ संद्यः स्नाता ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश पर लागू होता है?


A) जो सदा स्नान करती हो
B) जो सदा नत बनी रहती हो
C) जिसने अभी-अभी स्नान किया हो
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘ पीछे-पीछे चलने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अनुचर
B) अनुगामी
C) अनुवर्ती
D) अनुगमनीय

View Answer