Question :

निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

किसी की सहायता करने वाला


A) सहकार
B) सहायक
C) सह्रदय
D) सहचर

Answer : B

Description :


किसी की सहायता करने वाला – सहायक

साथ काम करना – सहकार


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से सटीक शब्द का चयन कीजिए।

 

‘ दूसरों का उपकार करने वाला ’-


A) विधर्मी
B) परोपकारी
C) दुभाषिया
D) परदेशी

View Answer

Related Questions - 2


‘ मन की बात जानने वाले को ’ क्या कहते हैं?


A) अन्त्ययमी
B) अन्तर्यामी
C) अंतर्ध्यान
D) अंतर्मन

View Answer

Related Questions - 3


‘ मूल से सम्बन्धित ’ के लिए शब्द क्या होगा।


A) मौलिक
B) त्वरित
C) उद्गम
D) लिपि

View Answer

Related Questions - 4


‘ उपकार को याद रखने वाला ’ व्यक्ति कहलाता है-


A) कृतज्ञ
B) कृतघ्न
C) कर्मठ
D) कृतकृत्य

View Answer

Related Questions - 5


‘ तैरने या पार होने का इच्छुक ’ के लिए एक शब्द है-


A) तैराक
B) तिरीर्षु
C) तारक
D) तारणक

View Answer