Question :

“ भला चाहने वाला ” वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।


A) निःस्वार्थ
B) पुण्यात्मा
C) हितैषी
D) सहायक

Answer : C

Description :


भला चाहने वाला – हितैषी

किसी की सहायता करने वाला – सहायक

जिसमें स्वार्थ साधने की भावना न हो – निःस्वार्थ

पुण्य करने वाला या जो पुण्य करता हो - पुण्यात्मा


Related Questions - 1


‘ संद्यः स्नाता ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश पर लागू होता है?


A) जो सदा स्नान करती हो
B) जो सदा नत बनी रहती हो
C) जिसने अभी-अभी स्नान किया हो
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

‘ पश्चिमी और उत्तर दिशाओं के मध्यस्थ कोण ’ को कहते हैं-


A) ईशान
B) नैऋत्य
C) वायव्य
D) आग्नेय

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो संगीत जानता हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) संगीतज्ञ
B) संगीत
C) संगीती
D) सांगत

View Answer

Related Questions - 4


‘ अपराध बोध से होने वाली ग्लानि ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए।


A) लज्जा
B) निंदा
C) आत्मग्लानि
D) पश्चाताप

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए वांक्याश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए | 

 

जो कठिनाई से भेदा या तोड़ा जा सके।


A) दुभेंद्य
B) अभेद्य
C) भेदनीय
D) भेद्य

View Answer