Question :

तिलक लगाने में किस अन्न का प्रयोग उपयुक्त होता है?


A) गेहूँ
B) अक्षत
C) जौ
D) उड़द

Answer : B

Description :


तिलक लगाने में जिस अन्न का प्रयोग करते हैं - अक्षत


Related Questions - 1


‘बहुत बढ़ा-चढ़ा कर कही गई उक्ति’ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द चुनिए-


A) भूमिका
B) प्रष्टव्य
C) अवैतनिक
D) अतिशयोक्ति

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए वांक्याश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए | 

 

जो कठिनाई से भेदा या तोड़ा जा सके।


A) दुभेंद्य
B) अभेद्य
C) भेदनीय
D) भेद्य

View Answer

Related Questions - 3


“ जो बनावटी हो ” वाक्यांश के लिये एक शब्द होगा-


A) प्राकृतिक
B) कृत्रिम
C) प्राकृत
D) नैसर्गिक

View Answer

Related Questions - 4


‘ उन्नतमना ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) अच्छे भावों एवं विचारों से उक्त
B) समान भावों एवं विचारों से युक्त
C) सामान्य भावों एवं विचारों से युक्त
D) उच्च भावों एवं विचारों से युक्त

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसका संकल्प निश्चय किया गया हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) प्रतिज्ञा
B) संकल्पना
C) संकलित
D) प्रतिष्ठित

View Answer