Question :

दिये गये वाक्यांश के लिये एक शब्द का चयन कीजिए।

 

पूरब और उत्तर के बीच की दिशा


A) आग्नेय
B) ईशान
C) वायव्य
D) नैऋत्य

Answer : B

Description :


पूर्व और उत्तर के बीच की दिशा – ईशान

पूर्व और दक्षिण के बीच का कोण – आग्नेय

उत्तर और पश्चिम के बीच का कोण – वायव्य

दक्षिण और पश्चिम के बाच का कोण - नैऋत्य


Related Questions - 1


खाने की इच्छा है- 


A) विभूक्षा
B) बुभुक्षा
C) वीभुक्षा
D) भूभूक्षा

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

सिर से पैर तक-


A) चरणस्पर्श
B) शीर्षासन
C) आपादमस्तक
D) पादमस्तक

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

बिना स्वार्थ के कार्य करने वाला


A) सहायक
B) निःस्वार्थी
C) पुण्यात्मा
D) हितैषी

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसके ह्रदय पर आघात हुआ हो ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) मर्माहित
B) मर्माहत
C) मर्माहुत
D) मर्माहूत

View Answer

Related Questions - 5


 जो स्त्री के वशीभूत है, के लिए एक शब्द है-


A) स्त्री प्रेमी
B) स्त्रैण
C) स्त्रियोचित
D) त्रियावशी

View Answer