Question :

जो वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके-


A) आत्मसाक्षात्कार
B) स्वानुभूति
C) अनिर्वचनीय
D) रहस्य

Answer : C

Description :


जो वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके – अनिर्वचनीय

स्वयं के बारे में ज्ञान होना या जानना – आत्मसाक्षात्कार

किसी वस्तु का स्वतः अनुभूति करना – स्वानुभूति

जो बात किसी को न ज्ञात हो - रहस्य


Related Questions - 1


बड़ा बनने की इच्छा रखने वाला-


A) पदलोलुप
B) चाटुकार
C) विवेकवान
D) महत्वाकांक्षी

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिसका वर्णन न किया जा सके-


A) अवर्णनीय
B) वर्णनीय
C) वर्तनीय
D) दर्शनीय

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

किसी की सहायता करने वाला


A) सहकार
B) सहायक
C) सह्रदय
D) सहचर

View Answer

Related Questions - 4


किसी संस्था के 25 वर्ष पूरे होने पर होने वाले उत्सव के लिए शब्द है-


A) हीरक जयंती
B) रजत जयंती
C) शताब्दी
D) स्वर्ण जयंती

View Answer

Related Questions - 5


सर्प, मेंढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी आदि को समझाने वाला शब्द है-


A) पशु
B) शिव
C) हरि
D) कपिश

View Answer