Question :

“जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो”-

 

उपयुक्त शब्द का चयन करें-


A) वीतरागी
B) शीतरागी
C) अनुरागी
D) रागी

Answer : A

Description :


जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो – वीतरागी

संसार के प्रति मोह हो - अनुरागी


Related Questions - 1


जो अपने कर्त्तव्यों को न जानता हो उसे कहेंगें-


A) किंतर्त्तव्यविमूढ़
B) अनजान
C) कर्त्तव्यहीन
D) अज्ञानी

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसका निवारण न हो सके ’ के लिए एक शब्द है-


A) अविकल
B) अनिर्धार्य
C) अनिर्णीत
D) अनिवार्य

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए वांक्याश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए | 

 

जो संविधान के प्रतिकूल हो।


A) सैद्धान्तिक
B) असंवैधानिक
C) अवैधानिक
D) वैधानिक

View Answer

Related Questions - 4


‘ उपकार को याद रखने वाला ’ व्यक्ति कहलाता है-


A) कृतज्ञ
B) कृतघ्न
C) कर्मठ
D) कृतकृत्य

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो बूढ़ा न हो।


A) अमर
B) अनन्त
C) अनादि
D) अजर

View Answer