Question :

“जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो”-

 

उपयुक्त शब्द का चयन करें-


A) वीतरागी
B) शीतरागी
C) अनुरागी
D) रागी

Answer : A

Description :


जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो – वीतरागी

संसार के प्रति मोह हो - अनुरागी


Related Questions - 1


‘ अंडे से जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अजन्मा
B) अनदजा
C) अंडज
D) अंडा

View Answer

Related Questions - 2


ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन और समय पहले से निश्चित नहीं होता।


A) अभ्यागत
B) गणमान्य
C) अतिथि
D) असामयिक

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो एक स्थान पर टिककर नहीं रहता ’ वाक्य के लिए एक शब्द कौन-सा है?


A) अस्थिर
B) अडिग
C) यायावर
D) गतिशील

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो कम खर्च करता हो ’। इस वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-


A) कंजूस
B) लोभी
C) मितव्ययी
D) मक्खीचूस

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

 

जो सबके लिए हो-


A) सार्वजनिक
B) सार्वभौमिक
C) सार्वकालिक
D) सार्वदेशिक

View Answer