Question :

इन्द्रियों को जीतने वाले के लिए एक शब्द है-


A) दूरदर्शी
B) दत्तचित्त
C) कुशाग्र बुद्धि
D) जितेन्द्रिय

Answer : D

Description :


इन्द्रियों को जीतने वाला – जितेन्द्रिय

जो आगे की सोचता हो – दूरदर्शी

किसी काम को पूर्ण लगन से करना – दत्तचित्त

जिसकी बुद्धि कुश के नोक के समान तीखी हो - कुशाग्रबुद्धि


Related Questions - 1


‘ गतानुगतिक ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) प्राचीन आदर्श के अनुसार चलने वाला
B) पाछे चलने वाला
C) अनुसरण करने वाला
D) गत को नहीं मानने वाला

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जहाँ जाया न जा सके।


A) अगम्य
B) दुर्जन्य
C) सघन
D) सुगम

View Answer

Related Questions - 3


‘ पीने की इच्छा ’ को कहते हैं-


A) पिपासु
B) पिपासा
C) पिच्छा
D) प्यासा

View Answer

Related Questions - 4


तिलक लगाने में किस अन्न का प्रयोग उपयुक्त होता है?


A) गेहूँ
B) अक्षत
C) जौ
D) उड़द

View Answer

Related Questions - 5


इन्द्रियों को जीतने वाले के लिए एक शब्द है-


A) दूरदर्शी
B) दत्तचित्त
C) कुशाग्र बुद्धि
D) जितेन्द्रिय

View Answer