Question :

इन्द्रियों को जीतने वाले के लिए एक शब्द है-


A) दूरदर्शी
B) दत्तचित्त
C) कुशाग्र बुद्धि
D) जितेन्द्रिय

Answer : D

Description :


इन्द्रियों को जीतने वाला – जितेन्द्रिय

जो आगे की सोचता हो – दूरदर्शी

किसी काम को पूर्ण लगन से करना – दत्तचित्त

जिसकी बुद्धि कुश के नोक के समान तीखी हो - कुशाग्रबुद्धि


Related Questions - 1


दिये गये वाक्य के लिये प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प को चुनिये।

 

वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो।


A) सुकवि
B) महाकवि
C) राजकवि
D) आशुकवि

View Answer

Related Questions - 2


अवश्य होने वाला-


A) अवसयमभावी
B) अवश्यभावी
C) घटित
D) अवभावी

View Answer

Related Questions - 3


समस्त पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वाला कहलाता है-


A) सार्वभौमिक
B) सार्वकालिक
C) सार्वदेशिक
D) सर्वज्ञ

View Answer

Related Questions - 4


“ नेत्रों को अच्छा लगने वाले ” को क्या कहते हैं?


A) नयनाविश्राम
B) नयभिराम
C) नयनातिराम
D) नयनाभिराम

View Answer

Related Questions - 5


‘ संद्यः स्नाता ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश पर लागू होता है?


A) जो सदा स्नान करती हो
B) जो सदा नत बनी रहती हो
C) जिसने अभी-अभी स्नान किया हो
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer