Question :

इन्द्रियों को जीतने वाले के लिए एक शब्द है-


A) दूरदर्शी
B) दत्तचित्त
C) कुशाग्र बुद्धि
D) जितेन्द्रिय

Answer : D

Description :


इन्द्रियों को जीतने वाला – जितेन्द्रिय

जो आगे की सोचता हो – दूरदर्शी

किसी काम को पूर्ण लगन से करना – दत्तचित्त

जिसकी बुद्धि कुश के नोक के समान तीखी हो - कुशाग्रबुद्धि


Related Questions - 1


‘ थोड़ा नपा-तुला भोजन करने वाला ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) मितव्ययी
B) मितव्यय
C) मिताहारी
D) मितहारीन

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो कड़वा बोलता है ’ उसे निम्न में से क्या कहते हैं?


A) कठोर भाषी
B) कर्कश भाषी
C) कलरव भाषी
D) कटुभाषी

View Answer

Related Questions - 3


‘ बीता हुआ ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अतीत
B) अतीक
C) अजीज
D) अमित

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

किसी की सहायता करने वाला


A) सहकार
B) सहायक
C) सह्रदय
D) सहचर

View Answer

Related Questions - 5


‘ अतिन्द्रिय ’ शब्द का आशय है-


A) इन्द्रियों की पहुँच से बाहर
B) इन्द्रियों की रखवाली करने वाला
C) इन्द्रियों का स्वामी
D) इन्द्रियों के वश में रहने वाला

View Answer