Question :

‘ वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले ’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अध्यूढ़ा
B) परित्यक्ता
C) अनूढ़ा
D) खण्डिता

Answer : A

Description :


वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले – अध्यूढ़ा/अध्गूढ़ा

वह स्त्री जिसका पति रात को किसी अन्य स्त्री के पास रहकर प्रातः उसके पास आता हो – खंडिता

वह स्त्री जिसके पति ने त्याग (छोड़ा) दिया हो - परित्यक्ता


Related Questions - 1


आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।


A) प्रत्यक्ष
B) प्रवचन
C) प्रारुपतः
D) प्रत्येक

View Answer

Related Questions - 2


शैव कहते हैं-


A) जो शक्ति की उपासना करता है
B) जो शिव की उपासना करता है
C) जो विष्णु की उपासना करता है
D) जो किसी की उपासना नहीं करता है

View Answer

Related Questions - 3


‘ चार पैरों वाला ’ को इनमें से क्या कहते हैं?


A) चौराहा
B) चारपैर
C) चतुष्पद
D) चरवाहा

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो युद्ध में स्थिर रहता है ’ उसे कहते हैं-


A) युद्ध-स्थविर
B) युद्ध-थिरक
C) युधिष्ठिर
D) युद्धस्थायी

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) सुग्रीव
B) सुर्गीव
C) सुगीव
D) सुगीवा

View Answer