Question :

‘ वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले ’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अध्यूढ़ा
B) परित्यक्ता
C) अनूढ़ा
D) खण्डिता

Answer : A

Description :


वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले – अध्यूढ़ा/अध्गूढ़ा

वह स्त्री जिसका पति रात को किसी अन्य स्त्री के पास रहकर प्रातः उसके पास आता हो – खंडिता

वह स्त्री जिसके पति ने त्याग (छोड़ा) दिया हो - परित्यक्ता


Related Questions - 1


‘उर्वरा शब्द के लिए वाक्यांश है।’


A) बंजर भूमि
B) उपजाऊ भूमि
C) ऊसर भूमि
D) समतल भूमि

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसने गुरु की दीक्षा ली हो-


A) विद्यार्थी
B) शिक्षार्थी
C) दीक्षित
D) देवज्ञ

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो ’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द क्या है?


A) कुलीन
B) समृद्ध
C) धनी
D) कृपण

View Answer

Related Questions - 4


अपने बल पर निर्भर रहने वाला कहलाता है-


A) आत्मबली
B) स्वावलम्बी
C) बली
D) स्वयंबली

View Answer

Related Questions - 5


 जो स्त्री के वशीभूत है, के लिए एक शब्द है-


A) स्त्री प्रेमी
B) स्त्रैण
C) स्त्रियोचित
D) त्रियावशी

View Answer