Question :

‘ जिस स्त्री का पति जीवित है ’ उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) पतिव्रता
B) सधवा
C) विवाहिता
D) अनुरक्ता

Answer : B

Description :


जिस स्त्री का पति जीवित हो – सधवा

जो किसी वस्तु या व्यक्ति के प्रति आसक्त हो – अनुरक्त

अपने पति के प्रति अनन्य अनुराग एवं भक्ति रखने वाली स्त्री – पतिव्रता

जिस कन्या की शादी हो चुकी हो - विवाहिता


Related Questions - 1


जो अपने कर्त्तव्यों को न जानता हो उसे कहेंगें-


A) किंतर्त्तव्यविमूढ़
B) अनजान
C) कर्त्तव्यहीन
D) अज्ञानी

View Answer

Related Questions - 2


‘ पीछे-पीछे चलने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अनुचर
B) अनुगामी
C) अनुवर्ती
D) अनुगमनीय

View Answer

Related Questions - 3


‘ मूल से सम्बन्धित ’ के लिए शब्द क्या होगा।


A) मौलिक
B) त्वरित
C) उद्गम
D) लिपि

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसे बुलाया न गया हो ’ वाक्य के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है-


A) अतिथि
B) अभ्यागत
C) अनाहूत
D) रिश्तेदार

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो बूढ़ा न हो।


A) अमर
B) अनन्त
C) अनादि
D) अजर

View Answer