Question :

‘ जिस स्त्री का पति जीवित है ’ उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) पतिव्रता
B) सधवा
C) विवाहिता
D) अनुरक्ता

Answer : B

Description :


जिस स्त्री का पति जीवित हो – सधवा

जो किसी वस्तु या व्यक्ति के प्रति आसक्त हो – अनुरक्त

अपने पति के प्रति अनन्य अनुराग एवं भक्ति रखने वाली स्त्री – पतिव्रता

जिस कन्या की शादी हो चुकी हो - विवाहिता


Related Questions - 1


‘ जो स्त्री सूर्य भी न देख सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) असूर्यदर्शना
B) असूर्यदृष्टा
C) असूर्यस्पर्शा
D) असूर्यापश्या

View Answer

Related Questions - 2


किसी संस्था के 25 वर्ष पूरे होने पर होने वाले उत्सव के लिए शब्द है-


A) हीरक जयंती
B) रजत जयंती
C) शताब्दी
D) स्वर्ण जयंती

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

 

जिसका निवारण करना कठिन हो-


A) अनिवार्य
B) अपरिहार्य
C) दुर्निवार
D) अवश्यम्भावी

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसकी ईश्वर में आस्था हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) आस्तिक
B) नास्तिक
C) आस्था
D) आस्थावान

View Answer

Related Questions - 5


‘बहुत बढ़ा-चढ़ा कर कही गई उक्ति’ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द चुनिए-


A) भूमिका
B) प्रष्टव्य
C) अवैतनिक
D) अतिशयोक्ति

View Answer