Question :

निर्गुण-


A) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो
B) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से युग्त हो
C) जिसमें मल न हो
D) जिसका कोई मूल न हो

Answer : A

Description :


जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो - निर्गुण


Related Questions - 1


‘ उचित-अनुचित का ज्ञान रखने वाला’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है-


A) विवेकी
B) ज्ञानी
C) चतुर
D) दूरदर्शी

View Answer

Related Questions - 2


‘ आभ्यन्तर ’ का सही अर्थ है-


A) किसी वस्तु की आभा
B) किसी वस्तु का बाहरी भाग
C) किसी वस्तु से भिन्न
D) किसी वस्तु का भीतरी भाग

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से सटीक शब्द का चयन कीजिए।

 

‘ दूसरों का उपकार करने वाला ’-


A) विधर्मी
B) परोपकारी
C) दुभाषिया
D) परदेशी

View Answer

Related Questions - 4


‘ अगोचर ’ शब्द के लिए उपयुक्त वाक्यांश है


A) जिसे कोई जीत न सके
B) जिसकी जीविका निश्चित न हो
C) जिसका ज्ञान इंद्रियों से संभव न हो
D) जो सबसे आगे रहे

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो हमेशा रहने वाला है ’ उसको कहते हैं-


A) शाश्वत
B) अनवरत
C) अप्रतिहत
D) आजीवक

View Answer