Question :

निर्गुण-


A) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो
B) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से युग्त हो
C) जिसमें मल न हो
D) जिसका कोई मूल न हो

Answer : A

Description :


जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो - निर्गुण


Related Questions - 1


जिसे भय नहीं है वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) बहादुर
B) श्रेष्ठ
C) निर्दय
D) निर्भय

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसको प्राप्त न किया जा सके।


A) दुर्लभ
B) अलभ्य
C) दुष्कर
D) दुष्प्राप्य

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

सिर से पैर तक-


A) चरणस्पर्श
B) शीर्षासन
C) आपादमस्तक
D) पादमस्तक

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो ज्ञात इतिहास के पूर्व का हो ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) ऐतिहासिक
B) इतिहासिक
C) प्रागैतिहासिक
D) समसामयिक

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसके सिर पर चंद्र हो ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) चन्द्रशिखर
B) चन्द्रशेखर
C) चक्रधर
D) चन्द्रग्रहण

View Answer