Question :

‘ जिसके समान दूसरा न हो ’-


A) अद्वितीय
B) अनोखा
C) अकेला
D) असमान

Answer : A

Description :


जिसके समान दूसरा न हो – अद्वितीय

जिसे पहले कभी न देखा हो – अनोखा

जो किसी के साथ न हो – अकेला

जो बराबर न हो - असमान


Related Questions - 1


इनमें से ‘ उसी समय का ’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?


A) तत्सम
B) तुरंत
C) तत्कालीन
D) तत्काल

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो कठिनाई से मिलता है ’ के लिए एक शब्द होगा-


A) दुर्गम
B) दुर्लभ
C) अगम
D) सुलभ

View Answer

Related Questions - 3


‘ बिना पलक झपकाए ’ के लिए एक शब्द है-


A) निष्पलक
B) निःस्पृह
C) निर्निमेष
D) निर्विकार

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

 

जो सबके लिए हो-


A) सार्वजनिक
B) सार्वभौमिक
C) सार्वकालिक
D) सार्वदेशिक

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसको प्राप्त न किया जा सके।


A) दुर्लभ
B) अलभ्य
C) दुष्कर
D) दुष्प्राप्य

View Answer