Question :

‘ जिसके समान दूसरा न हो ’-


A) अद्वितीय
B) अनोखा
C) अकेला
D) असमान

Answer : A

Description :


जिसके समान दूसरा न हो – अद्वितीय

जिसे पहले कभी न देखा हो – अनोखा

जो किसी के साथ न हो – अकेला

जो बराबर न हो - असमान


Related Questions - 1


‘ लौटकर आया हुआ ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) प्रगत
B) प्रत्यागत
C) आगत
D) अगत

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

समुद्र में लगने वाली आग।


A) बड़वाग्नि
B) जठराग्नि
C) दावाग्नि
D) वनाग्नि

View Answer

Related Questions - 3


‘बहुत बढ़ा-चढ़ा कर कही गई उक्ति’ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द चुनिए-


A) भूमिका
B) प्रष्टव्य
C) अवैतनिक
D) अतिशयोक्ति

View Answer

Related Questions - 4


‘ बिना पलक झपकाए ’ के लिए एक शब्द है-


A) निष्पलक
B) निःस्पृह
C) निर्निमेष
D) निर्विकार

View Answer

Related Questions - 5


‘ गतानुगतिक ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) प्राचीन आदर्श के अनुसार चलने वाला
B) पाछे चलने वाला
C) अनुसरण करने वाला
D) गत को नहीं मानने वाला

View Answer