Question :

‘ बिना पलक झपकाए ’ के लिए एक शब्द है-


A) निष्पलक
B) निःस्पृह
C) निर्निमेष
D) निर्विकार

Answer : C

Description :


बिना पलक झपकाए – निर्निमेष

जिसे कोई आकांक्षा न हो – निःस्पृह

जिसमें किसी प्रकार का विकार उत्पन्न न हो - निर्विकार


Related Questions - 1


वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो कहलाता है-


A) अन्योदर
B) दूरस्थ
C) औरस
D) सहोदर

View Answer

Related Questions - 2


‘ तैरने या पार होने का इच्छुक ’ के लिए एक शब्द है-


A) तैराक
B) तिरीर्षु
C) तारक
D) तारणक

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

‘ पश्चिमी और उत्तर दिशाओं के मध्यस्थ कोण ’ को कहते हैं-


A) ईशान
B) नैऋत्य
C) वायव्य
D) आग्नेय

View Answer

Related Questions - 4


निम्न वाक्यांश के लिए उचित एक शब्द चुनिए-

 

कानून का रुप देने के लिए प्रस्तुत किया गया प्रस्ताव या मसौदा-


A) प्रारुप
B) मसौदा
C) विधेयक
D) प्रश्नोत्तर

View Answer

Related Questions - 5


‘ गतानुगतिक ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) प्राचीन आदर्श के अनुसार चलने वाला
B) पाछे चलने वाला
C) अनुसरण करने वाला
D) गत को नहीं मानने वाला

View Answer