Question :

‘ सब कुछ जानने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) बहुज्ञ
B) सर्वज्ञ
C) अत्यज्ञ
D) अज्ञ

Answer : B

Description :


सब कुछ जानने वाला – सर्वज्ञ

बहुत (अनेक विषयों को) जानने वाला – बहुज्ञ

थोड़ा जानने वाला – अल्पज्ञ

कुछ भी न जानने वाला (ज्ञानशून्य) - अज्ञ


Related Questions - 1


 ईश्वर का कोई आकार नहीं होता है-


A) सरोकार
B) निराकार
C) साकार
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो हमेशा रहने वाला है ’ उसको कहते हैं-


A) शाश्वत
B) अनवरत
C) अप्रतिहत
D) आजीवक

View Answer

Related Questions - 3


‘ वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) आगतपतिका
B) प्रव्रत्स्यतपतिका
C) प्रोषितपतिका
D) आगमिस्यतपतिका

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो ज्ञात इतिहास के पूर्व का हो ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) ऐतिहासिक
B) इतिहासिक
C) प्रागैतिहासिक
D) समसामयिक

View Answer

Related Questions - 5


‘ उन्नतमना ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) अच्छे भावों एवं विचारों से उक्त
B) समान भावों एवं विचारों से युक्त
C) सामान्य भावों एवं विचारों से युक्त
D) उच्च भावों एवं विचारों से युक्त

View Answer