Question :

दिए गए वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-

 

पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना।


A) प्रताड़ना
B) पश्चाताप
C) प्रायश्चित
D) हार मान लेना

Answer : C

Description :


पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना – प्रायश्चित

कष्ट पहुँचाने या सताने की क्रिया – प्रताड़ना

अपनी गलती के लिए किया हुआ दुःख - पश्चाताप


Related Questions - 1


‘ बढ़ा-चढ़ा कर कहना ’ के लिए एक शब्द है-


A) अतिवादी
B) अतिशय
C) अत्यन्त
D) अतिशयोक्ति

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो नया आया हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) नय
B) नवागंतुक
C) नया
D) नवीन

View Answer

Related Questions - 3


जिनके सम्बन्ध अध्यात्म से हैं- के लिए एक ही शब्द होगा-


A) आध्यात्मिक
B) धार्मिक
C) शास्त्रीय
D) नैतिक

View Answer

Related Questions - 4


‘ जंगल में लगने वाली आग ’ वाक्यांश का एक शब्द बतलाएँ।


A) जठरानल
B) बड़वानल
C) कामानल
D) दावानल

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो पृथ्वी से सम्बद्ध हैं ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) पृथा
B) लौकिक
C) भूगोलीय
D) पार्थिव

View Answer