Question :

दिए गए वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-

 

पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना।


A) प्रताड़ना
B) पश्चाताप
C) प्रायश्चित
D) हार मान लेना

Answer : C

Description :


पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना – प्रायश्चित

कष्ट पहुँचाने या सताने की क्रिया – प्रताड़ना

अपनी गलती के लिए किया हुआ दुःख - पश्चाताप


Related Questions - 1


‘ बहुत सी भाषाओं को जानने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) बहुभाषाविद्
B) बहुभाषाभाषी
C) दुभाषिया
D) बहुभाषिया

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो ’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द क्या है?


A) कुलीन
B) समृद्ध
C) धनी
D) कृपण

View Answer

Related Questions - 3


“जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो”-

 

उपयुक्त शब्द का चयन करें-


A) वीतरागी
B) शीतरागी
C) अनुरागी
D) रागी

View Answer

Related Questions - 4


जिसके पास कुछ न हो, उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अभावग्रस्त
B) अकिंचन
C) दीनहीन
D) महादीन

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसकी पत्नी मर गई हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) वैधर
B) विधवा
C) विधुर
D) सधवा

View Answer