Question :

‘ जिसकी चार भुजाएं हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) बहुभुज
B) चार भुज
C) चतुर्भुज
D) चतुरानन

Answer : C

Description :


जिसकी चार भुजाएँ हो – चतुर्भुज

अनेक भुजाओं वाला – बहुभुज

जिसके चार मुख हो - चतुरानन


Related Questions - 1


निर्गुण-


A) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो
B) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से युग्त हो
C) जिसमें मल न हो
D) जिसका कोई मूल न हो

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो बूढ़ा न हो।


A) अमर
B) अनन्त
C) अनादि
D) अजर

View Answer

Related Questions - 3


गोद लिया हुआ पुत्र-


A) दत्तचित्त
B) दत्तक
C) त्याज्य
D) दम्पत्ति

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए वांक्याश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए | 

 

जो कठिनाई से भेदा या तोड़ा जा सके।


A) दुभेंद्य
B) अभेद्य
C) भेदनीय
D) भेद्य

View Answer

Related Questions - 5


‘ जल में रहने वाला प्राणी ’ के लिए एक शब्द है-


A) जलज
B) जलनिधि
C) जलचर
D) जलधर

View Answer