Question :

‘ जिसकी चार भुजाएं हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) बहुभुज
B) चार भुज
C) चतुर्भुज
D) चतुरानन

Answer : C

Description :


जिसकी चार भुजाएँ हो – चतुर्भुज

अनेक भुजाओं वाला – बहुभुज

जिसके चार मुख हो - चतुरानन


Related Questions - 1


‘ जिसका कोई नाथ न हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) सनाथ
B) सनथ
C) अनाथ
D) अनठ

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो बूढ़ा न हो।


A) अमर
B) अनन्त
C) अनादि
D) अजर

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो नभ या आकाश में चलता है ’ के लिए शब्द है-


A) खेचर
B) खच्चर
C) नभोत्पन्न
D) नभचाली

View Answer

Related Questions - 4


‘ पेट की अग्नि ’ के लिए एक शब्द है-


A) दावाग्नि
B) बड़वाग्नि
C) जठराग्नि
D) मन्दाग्नि

View Answer

Related Questions - 5


‘ उन्नतमना ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) अच्छे भावों एवं विचारों से उक्त
B) समान भावों एवं विचारों से युक्त
C) सामान्य भावों एवं विचारों से युक्त
D) उच्च भावों एवं विचारों से युक्त

View Answer