Question :

‘ जिसकी चार भुजाएं हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) बहुभुज
B) चार भुज
C) चतुर्भुज
D) चतुरानन

Answer : C

Description :


जिसकी चार भुजाएँ हो – चतुर्भुज

अनेक भुजाओं वाला – बहुभुज

जिसके चार मुख हो - चतुरानन


Related Questions - 1


निर्देश : लिखित वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।

 

‘ कंजूसी से धन व्यय करने वाला ’


A) कृपण
B) मसृण
C) मितव्ययी
D) अल्पव्ययी

View Answer

Related Questions - 2


‘ जानने की इच्छा ’ के लिये निम्न में से कौन-सा एक शब्द है?


A) जिग्यसा
B) जिज्ञासा
C) जिगासा
D) जिग्रेस

View Answer

Related Questions - 3


‘ कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की अँगुली ’ को कहते हैं-


A) अनामी
B) अनिमिका
C) अनामीका
D) अनामिका

View Answer

Related Questions - 4


‘ साहित्य रचना से सम्बद्ध ’ के लिये निम्न में से कौन-सा एक शब्द है?


A) साहितस्य
B) साहित्यिक
C) सहिसिक
D) सहित

View Answer

Related Questions - 5


‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

View Answer