Question :

‘ जिसकी चार भुजाएं हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) बहुभुज
B) चार भुज
C) चतुर्भुज
D) चतुरानन

Answer : C

Description :


जिसकी चार भुजाएँ हो – चतुर्भुज

अनेक भुजाओं वाला – बहुभुज

जिसके चार मुख हो - चतुरानन


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो बूढ़ा न हो।


A) अमर
B) अनन्त
C) अनादि
D) अजर

View Answer

Related Questions - 2


‘ पीने की इच्छा ’ को कहते हैं-


A) पिपासु
B) पिपासा
C) पिच्छा
D) प्यासा

View Answer

Related Questions - 3


‘ हवन में जलाने वाली लकड़ी ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) हवनसामग्री
B) वनकाष्ठ
C) शुष्ककाष्ठ
D) समिधा

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो बहुत मंद गति से कार्य करता हो ’ उसके लिए एक शब्द है-


A) मंथर
B) दीर्घसूत्री
C) सत्वर
D) मंदाक्रान्ता

View Answer

Related Questions - 5


‘ वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले ’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अध्यूढ़ा
B) परित्यक्ता
C) अनूढ़ा
D) खण्डिता

View Answer