Question :

‘ पीछे-पीछे चलने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अनुचर
B) अनुगामी
C) अनुवर्ती
D) अनुगमनीय

Answer : A

Description :


पीछे-पीछे चलने वाला – अनुगामी/अनुचर

अनुसरण करने वाला – अनुवर्ती

नोट- आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर (A) और (B) अर्थात् अनुगामी और अनुचर दोनों माना है।


Related Questions - 1


‘ अपरिणीत ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है?


A) जिसका परिणाम न निकलता हो।
B) जिसका विवाह न हुआ हो।
C) जिसका विवाह हो चुका हो।
D) जो देखने में प्रीतिकर न हो।

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसकी चार भुजाएं हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) बहुभुज
B) चार भुज
C) चतुर्भुज
D) चतुरानन

View Answer

Related Questions - 3


‘ झगड़ा लगाने वाला मनुष्य ’ एक शब्द में कहा जाता है?


A) जयचन्द
B) शकुनी
C) विभीषण
D) नारद

View Answer

Related Questions - 4


‘ पेट की अग्नि ’ के लिए एक शब्द है-


A) दावाग्नि
B) बड़वाग्नि
C) जठराग्नि
D) मन्दाग्नि

View Answer

Related Questions - 5


आयु में बड़े व्यक्ति को क्या कहेंगे?


A) पूज्यनीय
B) ज्येष्ठ
C) वरिष्ठ
D) कनिष्ठ

View Answer