Question :

‘ पीछे-पीछे चलने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अनुचर
B) अनुगामी
C) अनुवर्ती
D) अनुगमनीय

Answer : A

Description :


पीछे-पीछे चलने वाला – अनुगामी/अनुचर

अनुसरण करने वाला – अनुवर्ती

नोट- आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर (A) और (B) अर्थात् अनुगामी और अनुचर दोनों माना है।


Related Questions - 1


‘ जो युद्ध में स्थिर रहता है ’ उसे कहते हैं-


A) युद्ध-स्थविर
B) युद्ध-थिरक
C) युधिष्ठिर
D) युद्धस्थायी

View Answer

Related Questions - 2


‘ गतानुगतिक ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) प्राचीन आदर्श के अनुसार चलने वाला
B) पाछे चलने वाला
C) अनुसरण करने वाला
D) गत को नहीं मानने वाला

View Answer

Related Questions - 3


‘ जीने की इच्छा ’-


A) जिज्ञासु
B) जिजीविषा
C) जिगीषु
D) पिपासु

View Answer

Related Questions - 4


‘ विष्णु का उपासक ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) विश्वोपसक
B) विष्णु
C) वैष्णव
D) उपासक

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो मापा न जा सके ’ इसका सही अर्थ है-


A) अमानक
B) अपरिग्रह
C) अपरिमेय
D) अतुल्य

View Answer