Question :
A) अनुचर
B) अनुगामी
C) अनुवर्ती
D) अनुगमनीय
Answer : A
‘ पीछे-पीछे चलने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
A) अनुचर
B) अनुगामी
C) अनुवर्ती
D) अनुगमनीय
Answer : A
Description :
पीछे-पीछे चलने वाला – अनुगामी/अनुचर
अनुसरण करने वाला – अनुवर्ती
नोट- आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर (A) और (B) अर्थात् अनुगामी और अनुचर दोनों माना है।
Related Questions - 1
दिये गये वाक्य के लिये प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प को चुनिये।
वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो।
A) सुकवि
B) महाकवि
C) राजकवि
D) आशुकवि
Related Questions - 2
‘ जिसके पार देखा जा सके ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?
A) पारदर्शी
B) अपरम्पार
C) अपार
D) उसपार
Related Questions - 3
‘ जिसे बुलाया न गया हो ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-
A) अतिथि
B) अनागत
C) अनाहूत
D) अयाचित
Related Questions - 4
‘ वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले ’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
A) अध्यूढ़ा
B) परित्यक्ता
C) अनूढ़ा
D) खण्डिता