Question :
A) अनुचर
B) अनुगामी
C) अनुवर्ती
D) अनुगमनीय
Answer : A
‘ पीछे-पीछे चलने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-
A) अनुचर
B) अनुगामी
C) अनुवर्ती
D) अनुगमनीय
Answer : A
Description :
पीछे-पीछे चलने वाला – अनुगामी/अनुचर
अनुसरण करने वाला – अनुवर्ती
नोट- आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर (A) और (B) अर्थात् अनुगामी और अनुचर दोनों माना है।
Related Questions - 1
‘ जो संगीत जानता हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?
A) संगीतज्ञ
B) संगीत
C) संगीती
D) सांगत
Related Questions - 2
ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन और समय पहले से निश्चित नहीं होता।
A) अभ्यागत
B) गणमान्य
C) अतिथि
D) असामयिक
Related Questions - 3
‘ जिसका निवारण न हो सके ’ के लिए एक शब्द है-
A) अविकल
B) अनिर्धार्य
C) अनिर्णीत
D) अनिवार्य
Related Questions - 4
विनोद को उस विद्यालय में इम्तहान लेने वाला बनकर जाना है।
A) विशेषज्ञ
B) परीक्षक
C) अध्यापक
D) समन्वयक
Related Questions - 5
‘ उचित-अनुचित का ज्ञान रखने वाला’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है-
A) विवेकी
B) ज्ञानी
C) चतुर
D) दूरदर्शी