Question :

‘ पीछे-पीछे चलने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अनुचर
B) अनुगामी
C) अनुवर्ती
D) अनुगमनीय

Answer : A

Description :


पीछे-पीछे चलने वाला – अनुगामी/अनुचर

अनुसरण करने वाला – अनुवर्ती

नोट- आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर (A) और (B) अर्थात् अनुगामी और अनुचर दोनों माना है।


Related Questions - 1


जिनके सम्बन्ध अध्यात्म से हैं- के लिए एक ही शब्द होगा-


A) आध्यात्मिक
B) धार्मिक
C) शास्त्रीय
D) नैतिक

View Answer

Related Questions - 2


वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।


A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो कड़वा बोलता है ’ उसे निम्न में से क्या कहते हैं?


A) कठोर भाषी
B) कर्कश भाषी
C) कलरव भाषी
D) कटुभाषी

View Answer

Related Questions - 4


किसी साहित्यिक कृति की समालोचना करने वाला-


A) प्रेक्षक
B) समीक्षक
C) उपेक्षक
D) परीक्षक

View Answer

Related Questions - 5


ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन और समय पहले से निश्चित नहीं होता।


A) अभ्यागत
B) गणमान्य
C) अतिथि
D) असामयिक

View Answer