Question :

निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिस पर विश्वास किया जा सके-


A) विश्वसनीय
B) ईमानदार
C) सदाचारी
D) अविश्वसनीय

Answer : A

Description :


जिस पर विश्वास किया जा सके – विश्वसनीय

जिस पर विश्वास न किया जा सके – अविश्वसनीय

अच्छे आचरण वाला – सदाचारी

सदा सच्चाई का व्यवहार करने वाला - ईमानदार


Related Questions - 1


‘ जल में रहने वाला प्राणी ’ के लिए एक शब्द है-


A) जलज
B) जलनिधि
C) जलचर
D) जलधर

View Answer

Related Questions - 2


‘ वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले ’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अध्यूढ़ा
B) परित्यक्ता
C) अनूढ़ा
D) खण्डिता

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसका संकल्प निश्चय किया गया हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) प्रतिज्ञा
B) संकल्पना
C) संकलित
D) प्रतिष्ठित

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी, ग्रहों, तारों आदि का स्थान – वाक्यांश के लिए उचित शब्द होगा?


A) समंदर
B) अन्तरिक्ष
C) धरती
D) विश्व

View Answer

Related Questions - 5


खाद्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपभोग के लिए दी जाती हैं-


A) स्वल्पाहार
B) पथ्य
C) पाथेय
D) उपाहार

View Answer