Question :

‘ व्याकरण के ज्ञाता ’ के लिए शब्द है-


A) व्याकरणी
B) व्याकर्ता
C) वैयाकरण
D) व्याकरणतज्ञ

Answer : C

Description :


व्याकरण के ज्ञाता को – वैयाकरण


Related Questions - 1


विनोद को उस विद्यालय में इम्तहान लेने वाला बनकर जाना है।


A) विशेषज्ञ
B) परीक्षक
C) अध्यापक
D) समन्वयक

View Answer

Related Questions - 2


‘ जीने की इच्छा ’-


A) जिज्ञासु
B) जिजीविषा
C) जिगीषु
D) पिपासु

View Answer

Related Questions - 3


‘ अभी-अभी जन्म लेने वाला ’

 

इसके लिए एक शब्द बताइए।


A) जन्मा
B) नवजात
C) जन्मजात
D) अजन्मा

View Answer

Related Questions - 4


आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।


A) प्रत्यक्ष
B) प्रवचन
C) प्रारुपतः
D) प्रत्येक

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए वांक्याश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए | 

 

जो कठिनाई से भेदा या तोड़ा जा सके।


A) दुभेंद्य
B) अभेद्य
C) भेदनीय
D) भेद्य

View Answer