Question :

‘ जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो ’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द क्या है?


A) कुलीन
B) समृद्ध
C) धनी
D) कृपण

Answer : A

Description :


जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो – कुलीन

कंजूसी से धन व्यय करने वाला – कृपण

धन से सम्पन्न - धनी


Related Questions - 1


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

 

जिसका निवारण करना कठिन हो-


A) अनिवार्य
B) अपरिहार्य
C) दुर्निवार
D) अवश्यम्भावी

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिसका वर्णन न किया जा सके-


A) अवर्णनीय
B) वर्णनीय
C) वर्तनीय
D) दर्शनीय

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वाक्यांश के लिए उचित एक शब्द चुनिए-

 

कानून का रुप देने के लिए प्रस्तुत किया गया प्रस्ताव या मसौदा-


A) प्रारुप
B) मसौदा
C) विधेयक
D) प्रश्नोत्तर

View Answer

Related Questions - 4


मरणासन्न अवस्था वाला के लिए एक शब्द है-


A) मैमर्त्य
B) मुमुर्षु
C) मृतगामी
D) निर्विकारी

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो देने योग्य है ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) प्रादेया
B) देय
C) अदेय
D) प्रफेया

View Answer