Question :

‘ बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत ’ है-


A) प्रभाती
B) विहाग
C) लोरी
D) सोहर

Answer : C

Description :


बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत – लोरी

बच्चे के जन्म के समय गाया जाने वाला गीत – सोहर

प्रातःकाल गाया जाने वाला गीत - प्रभाती


Related Questions - 1


‘ जंगल में लगने वाली आग ’ वाक्यांश का एक शब्द बतलाएँ।


A) जठरानल
B) बड़वानल
C) कामानल
D) दावानल

View Answer

Related Questions - 2


आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।


A) प्रत्यक्ष
B) प्रवचन
C) प्रारुपतः
D) प्रत्येक

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो स्त्री सूर्य भी न देख सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) असूर्यदर्शना
B) असूर्यदृष्टा
C) असूर्यस्पर्शा
D) असूर्यापश्या

View Answer

Related Questions - 4


‘ व्याकरण के ज्ञाता ’ के लिए शब्द है-


A) व्याकरणी
B) व्याकर्ता
C) वैयाकरण
D) व्याकरणतज्ञ

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसकी ईश्वर में आस्था हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) आस्तिक
B) नास्तिक
C) आस्था
D) आस्थावान

View Answer