Question :

‘ बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत ’ है-


A) प्रभाती
B) विहाग
C) लोरी
D) सोहर

Answer : C

Description :


बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत – लोरी

बच्चे के जन्म के समय गाया जाने वाला गीत – सोहर

प्रातःकाल गाया जाने वाला गीत - प्रभाती


Related Questions - 1


‘ जल में जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) जलज
B) जालज
C) जालाजा
D) जलाज

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसके दो पैर हैं ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) दोपाय
B) द्विपद
C) दविपद
D) पदों

View Answer

Related Questions - 3


‘ सब कुछ जानने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) बहुज्ञ
B) सर्वज्ञ
C) अत्यज्ञ
D) अज्ञ

View Answer

Related Questions - 4


‘ अतिन्द्रिय ’ शब्द का आशय है-


A) इन्द्रियों की पहुँच से बाहर
B) इन्द्रियों की रखवाली करने वाला
C) इन्द्रियों का स्वामी
D) इन्द्रियों के वश में रहने वाला

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसने गुरु की दीक्षा ली हो-


A) विद्यार्थी
B) शिक्षार्थी
C) दीक्षित
D) देवज्ञ

View Answer