Question :

‘तत्सम‘ शब्द का चयन कीजिए -


A) शेर
B) बबर शेर
C) व्याघ्र
D) बाघ

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी बोली अथवा भाषा हिन्दी के अंतर्गत नहीं आती है ?


A) कन्नौजी
B) बांगरु
C) अवधी
D) तेलुगु

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) मिथकीय आवरणों को

(य) अर्थ देने वाले लोग

(र) सार्वभौम रचनात्मकता को पहचानने वाले कला समीक्षक

(ल) हटा उसे तथ्यानुयायी

(व) मनोवैज्ञानिक कहलाते हैं, आवरणों की

(6) कहलाते हैं।


A) य ल व र
B) ल य व र
C) ल र व य
D) य र व ल

View Answer

Related Questions - 3


जिसमें कोई पद प्रधान नहीं होता तथा अन्य अर्थ प्रधान होता है, वहाँ होता है।


A) कर्मधारय समास
B) अव्ययीभाव समास
C) तत्पुरुष समास
D) बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 4


किसी के प्रति उदारता एवं कृपापूर्वक किया जानेवाल व्यवहार


A) विग्रह
B) निग्रह
C) अवग्रह
D) अनुग्रह

View Answer

Related Questions - 5


‘ब्रजबुली’ नाम से जानी जाती है -


A) पंजाबी
B) मराठी
C) गुजराती
D) पुरानी बांग्ला

View Answer