Question :

अटाला मस्जिद कहाँ अवस्थित है?


A) दिल्ली
B) आगरा
C) हैदराबाद
D) जौनपुर

Answer : D

Description :


अटाला मस्जिद जौनपुर में स्थित है। इसे इब्राहिम शाह शर्की ने पूरा करवाया था। जौनपुर की मस्जिदों में मीनारों का अभाव है। अटाला मस्जिद तत्कालीन समय में बनायी जाने वाली अन्य मस्जिदों के लिए एक आदर्श थी। झांझरी मस्जिद का निर्माण भी यहीं कराया गया।


Related Questions - 1


ऊष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती वन उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में पाया जाता है?


A) भांवर एवं तराई
B) पठारी क्षेत्र
C) मध्य मैदानी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ है?


A) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप
B) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु
C) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप
D) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु

View Answer

Related Questions - 3


औरंगजेब ने उत्तराधिकार का युद्ध दारा के साथ किस स्थान पर किया था?


A) सामूगढ़
B) आगरा
C) फतेहपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


फतेहपुर सीकरी नामक नगर की स्थापना किस मुगल बादशाह ने की?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 5


'रहनुमा" का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) अलीगढ़
B) आगरा
C) मुरादाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer