Question :

अटाला मस्जिद कहाँ अवस्थित है?


A) दिल्ली
B) आगरा
C) हैदराबाद
D) जौनपुर

Answer : D

Description :


अटाला मस्जिद जौनपुर में स्थित है। इसे इब्राहिम शाह शर्की ने पूरा करवाया था। जौनपुर की मस्जिदों में मीनारों का अभाव है। अटाला मस्जिद तत्कालीन समय में बनायी जाने वाली अन्य मस्जिदों के लिए एक आदर्श थी। झांझरी मस्जिद का निर्माण भी यहीं कराया गया।


Related Questions - 1


किसने भारत में प्रायोगिक समाजवादी दल निर्मित करने की आवश्यकता पर बल दिया?


A) नेहरू
B) गाँधी
C) सम्पूर्णानन्द
D) जय प्रकाश

View Answer

Related Questions - 2


निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


भारत में निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत सर्वाधिक संभाव्यता वाला है?


A) सौर शक्ति
B) जैवपुंज शक्ति
C) लघु जल विद्युत शक्ति
D) अपशिष्ट से अर्जित

View Answer

Related Questions - 4


कुरू महाजनपद का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?


A) बरेली
B) मेरठ
C) मथुरा
D) इटावा

View Answer

Related Questions - 5


महाभारत काल का दारा नगर आज किस जनपद में अवस्थित है?


A) इटावा
B) मथुरा
C) बिजनौर
D) आगरा

View Answer