Question :

निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

Answer : B

Description :


दिए गए वक्तव्य में कथन एवं कारण दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है। अतः विकल्प (2) सही है।


Related Questions - 1


सन् 2001-2011 की अवधि में, उत्तर प्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर रही है?


A) 20.46%
B) 20.09%
C) 22.19%
D) 18.69%

View Answer

Related Questions - 2


भूमि सेना योजना को कब पुनः सक्रिय किया गया?


A) 2005
B) 2006
C) 2010
D) 2012

View Answer

Related Questions - 3


स्थापत्य के शर्की शैली का उत्कृष्ट नमूना है?


A) ताजमहल
B) इमामबाड़ा
C) अटाला मस्जिद
D) जामा मस्जिद

View Answer

Related Questions - 4


एल-2 बाण्डेड फार्मेसी के अनुज्ञापनों की स्वीकृति कौन देता है?


A) आबकारी आयुक्त
B) मंडलायुक्त
C) थानाध्यक्ष
D) जिलाधिकारी

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय  i. आगरा
 B. दयाल बाग शिक्षा संस्थान  ii. बरेली
 C. वल्लभ भाई पटेल कृषि  विश्वविद्यालय  iii. फैजाबाद
 D. पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  iv. मेरठ

 

कूट: A   B   C  D


A) i iv iii ii
B) iii i iv ii
C) i iii iv ii
D) iii iv i ii

View Answer