Question :

निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

Answer : B

Description :


दिए गए वक्तव्य में कथन एवं कारण दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है। अतः विकल्प (2) सही है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित है?


A) मथुरा
B) सिंगरौली
C) नरौरा
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 2


जेजाकभुक्ति का कौन सा राजा 1203 में ऐबक से पराजित हो गया था?


A) पुष्यमित्र शुंग
B) परम र्दिदेव
C) धर्मपाल
D) गोपाल

View Answer

Related Questions - 3


डा. विद्या निवास मिश्र का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?


A) आजमगढ़
B) बलिया
C) मऊ
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 4


भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह है?


A) खाद्यान्न
B) दलहन
C) तिलहन
D) मसाले

View Answer

Related Questions - 5


भीतरगाँव किस जनपद में अवस्थित है?


A) गाजीपुर
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) वाराणसी

View Answer