Question :

मान्यवर कांशीराम जी स्मारक स्थल कहाँ है?


A) लखनऊ
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) वाराणसी

Answer : A

Description :


गरिमापूर्ण एवं भव्य श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल 60 एकड़ में लखनऊ में स्थापित है। जिसका मुख्य स्मारक भवन मान्यवर श्री कांशीरामजी स्मारक है जिसे 2.5 एकड़ में निर्मित किया गया है।


Related Questions - 1


सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

View Answer

Related Questions - 2


चुनार, चुर्क एवं डल्ला सीमेंट कारखानों को उत्तर प्रदेश सरकार से किसने खरीदा?


A) ACC ग्रप
B) जे.पी. ग्रुप
C) बिरला ग्रुप
D) रिलायंस ग्रुप

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में विधान परिषद् सदस्यों की संख्या कितनी हैं?


A) 106
B) 104
C) 103
D) 100

View Answer

Related Questions - 4


डॉ. राम मनोहर लोहिया नवीन राजकीय नलकूप निर्माण परियोजना किस संस्था द्वारा वित्त पोषित है?


A) विश्व बैंक
B) नाबार्ड
C) ग्रामीण बैंक
D) RBI

View Answer

Related Questions - 5


पूर्वी यमुना नहर का कार्य किस मुगल बादशाह ने प्रारंभ करवाया था?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ

View Answer