Question :

किसी 100 मी.ली. जलीय विलयन में सर्वाधिक संख्या में कण पाये जाएगें?


A) 0.5 मोल NaCI
B) 0.8 मोल KBr
C) 1 मोल एथिल ऐल्कोहॉल
D) 0.4 मोल MgBr2

Answer : D

Description :


0.4 मोल Mg Br2 के 100 मीo लीo जलीय विलयन में सर्वाधिक संख्या में कण पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


साधारण विसंक्रामक के रुप में और गर्भ निरोधक के घटक के रुप में काम आने वाला रसायन है-


A) ऐसीटोन
B) सल्फर
C) पैराफॉर्मेल्डीहाइड
D) बैंजोइक अम्ल

View Answer

Related Questions - 2


ऐसा प्राकृतिक पदार्थ, जो केवल एक ही तत्व से बना हूआ है और जिससे ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है, निम्नलिखित है -


A) पेट्रोलियम
B) कोयला
C) जल (बांधों में)
D) वायु (पवन चक्की में)

View Answer

Related Questions - 3


गैसोलीन का पर्याय क्या है?


A) डीजल
B) पेट्रोल
C) प्राकृतिक गैस
D) कच्चा तेल

View Answer

Related Questions - 4


संश्लेषित अपमार्जक (detergents) क्या हैं ?


A) वसा अम्लों के सोडियम लवण
B) सोडियम कार्बोनेट और सोडियम क्लोराइड के मिश्रण
C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के कैल्सियम लवण
D) ऐरोमेटिक तथा ऐलिफेटिक सल्फोनिक अम्लों के सोडियम लवण के मिश्रण

View Answer

Related Questions - 5


शरीर में टीके द्वारा दवा देने के लिए अधस्त्वक् सिरिंज (hypodermic syringe) को रोगाणुरहित (sterlize) करने का उत्तम तरीका है -


A) इसका ऐल्कोहॉल में थोड़ी देर के लिए छोड़ देना।
B) इसको एल्कोहॉल और जल के मिश्रण से साफ करना।
C) जल में उबालना।
D) प्रेशर कुकर के अन्दर जल में उबालना

View Answer