Question :

किसी 100 मी.ली. जलीय विलयन में सर्वाधिक संख्या में कण पाये जाएगें?


A) 0.5 मोल NaCI
B) 0.8 मोल KBr
C) 1 मोल एथिल ऐल्कोहॉल
D) 0.4 मोल MgBr2

Answer : D

Description :


0.4 मोल Mg Br2 के 100 मीo लीo जलीय विलयन में सर्वाधिक संख्या में कण पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


रिबोफ्लाविन है-


A) विटामिन
B) पौधा
C) प्रतिजैविक
D) रंजक

View Answer

Related Questions - 2


हाइड्रोजन गैस सामान्यतः तैयार की जाती है-


A) लाल गर्म कोक पर भाप की क्रिया द्वारा
B) तनुकृत H2SO4 के साथ दानेदार जस्ते की अभिक्रिया द्वारा
C) सांद्रित H2SO4 के साथ जस्ते की अभिक्रिया द्वारा
D) तनुकृत H2SO4 के साथ जस्ते की अभिक्रिया द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


गैस की लौ का सबसे गर्म हिस्से को कहते हैं -


A) दीप्त क्षेत्र (luminous Zone)
B) अदीप्त क्षेत्र (dark zone)
C) नीला क्षेत्र (blue zone)
D) ज्योतिहीन क्षेत्र (non-luminous Zone)

View Answer

Related Questions - 4


वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-

 

I. आनुवंशिक इंजीनियरी

 

II. क्राउन ईथर का संश्लेषण

 

III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन

 

उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-


A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 5


जिप्सम के इस्तेमाल की सलाह मुख्य रुप से ऐसी मृदाओं के लिए दी जाती है जो होती हैं -


A) क्षारीय
B) नमकीन
C) जलाक्रांत (waterlogged)
D) अम्लीय

View Answer