किसी 100 मी.ली. जलीय विलयन में सर्वाधिक संख्या में कण पाये जाएगें?
A) 0.5 मोल NaCI
B) 0.8 मोल KBr
C) 1 मोल एथिल ऐल्कोहॉल
D) 0.4 मोल MgBr2
Answer : D
Description :
0.4 मोल Mg Br2 के 100 मीo लीo जलीय विलयन में सर्वाधिक संख्या में कण पाये जाते हैं।
Related Questions - 1
कभी-कभी यह देखा गया है कि जब हम किसी शीशे के बर्तन में गर्म दूध या जल डालते हैं तो वह चटक जाता हैं। इसका क्या कारण है ?
A) शीशा आसानी से गर्म हो जाता है
B) खौलते हुए द्रव अधिक दाब उत्पन्न करते हैं
C) शीशा ऊष्मा का खराब चालक है
D) शीशा अधातु होता है
Related Questions - 2
व्यापारिक तौर पर अमोनिया का उत्पादन अत्यावश्यक है क्योंकि यह निम्नलिखित के काम में आता है -
A) बहुलकीकरण से प्रोटीन बनाने में
B) साबुन बनाने में
C) कृत्रिम खाद्य पदार्थ बनाने में
D) उर्वरक बनाने में
Related Questions - 3
निम्नलिखित को उनके रासायनिक सूत्र सही जोड़ियाँ बनाइए-
सूची-I सूची-II
A प्राकृतिक गैस 1. CO2
B हास्य गैस 2. N2O
C शुष्क बर्फ 3. NH3
D अमोनिया 4. CH4
कूटः A B C D
A) 1 2 4 3
B) 1 3 4 2
C) 4 2 1 3
D) 2 3 4 1
Related Questions - 4
A. सभी एंजायम जीवित तंत्रों में प्रकार्यात्मक (functional) भूमिका निभाते हैं।
R. एंजायम में पेप्टाइड अनुबन्ध होता है।
A) A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है
B) A और R दोनों ही सही हैं
C) A सही है और R गलत है
D) A और R दोनों सही हैं पर R, A की व्याख्या नहीं है