Question :
A) निर्जलीकारक (dehydrating agent)
B) औषधि
C) ऑक्सीकारक
D) रंगबंधक
Answer : A
निर्जल कैल्सियम क्लोराइड निम्नलिखित की तरह काम करता है-
A) निर्जलीकारक (dehydrating agent)
B) औषधि
C) ऑक्सीकारक
D) रंगबंधक
Answer : A
Description :
निर्जल कैल्सियम क्लोराइड निर्जलीकारक (dehydrating) की तरह कार्य करता है।
वैसे पदार्थ जो इलेक्ट्रॉन ग्रहण करते हैं ऑक्सीकारक (Oxidizing) कहते हैं। सभी अधातुएँ ऑक्सीकारक होती है।
Related Questions - 1
रासायनिक यौगिक के मूलानुपाती सूत्र (Empirical formula) व आण्विक सूत्र परस्पर निम्न प्रकार से संबंधित हैं -
A) मूलानुपाती सूत्र = n × आण्विक सूत्र
B) आण्विक सूत्र = मूलानुपाती सूत्र / n
C) आण्विक सूत्र = n × मूलानुपाती सूत्र
D) आण्विक सूत्र = n + मूलानुपाती सूत्र
Related Questions - 2
प्रतिरोधी और विसंक्रामक के रुप में प्रयोग किया जाने वाला गहरे बैंगनी रंग का यौगिक है-
A) पोटैशियम नाइट्रेट
B) सोडियम थायोसल्फेट
C) पोटैशियम परमैंगनेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट
Related Questions - 3
‘झाग’ निम्नलिखित का एक उदाहरण है-
A) किसी द्रव में परिक्षिप्त (dispersed) गैस
B) जैल (gel) में परिक्षिप्त एक द्रव
C) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक ठोस पदार्थ
D) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक द्रव
Related Questions - 4
स्टेनलैस इस्पात बनाने के काम आने वाले धातुओं का युग्म है-
A) क्रोमियम तथा इस्पात
B) जस्ता तथा लोहा
C) तांबा तथा लोहा
D) लोहा तथा क्रोमियम
Related Questions - 5
शैलों तथा खनिजों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है -
A) सिलिकन
B) कार्बन
C) हाइड्रोजन
D) सोना