Question :

निर्जल कैल्सियम क्लोराइड निम्नलिखित की तरह काम करता है-


A) निर्जलीकारक (dehydrating agent)
B) औषधि
C) ऑक्सीकारक
D) रंगबंधक

Answer : A

Description :


निर्जल कैल्सियम क्लोराइड निर्जलीकारक (dehydrating) की तरह कार्य करता है।

 

वैसे पदार्थ जो इलेक्ट्रॉन ग्रहण करते हैं ऑक्सीकारक (Oxidizing) कहते हैं। सभी अधातुएँ ऑक्सीकारक होती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित प्राकृतिक स्रोतों से एन्जाइमों को पृथक किया जा सकता है-

 

I. प्राणी

 

II. पौधे

 

III. जीवाणु

 

IV. कवक

 

जैव प्रौद्योगिकीय संक्रियाओं में एन्जाइम निम्न से प्राप्त किए जाते हैं-


A) I और III से
B) II और III से
C) III और IV से
D) I, III और IV से

View Answer

Related Questions - 2


इन्सुलिन नियंत्रण रखती हैं-


A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी गैस फलों को कृत्रिम रुप से पकाने में प्रयोग की जाती है?


A) एसिटीलीन
B) इथलीन
C) मिथेन
D) इथेन

View Answer

Related Questions - 4


तरंग और कण दोनों ही की प्रकृति दर्शाने वाले कण हैं-


A) प्रोटोन
B) इलेक्ट्रॉन
C) मेसॉन
D) न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 5


जल का शुद्धतम रुप है -


A) समुद्र का जल
B) वर्षा का जल
C) नल का जल
D) आंसू का जल

View Answer