Question :

निर्जल कैल्सियम क्लोराइड निम्नलिखित की तरह काम करता है-


A) निर्जलीकारक (dehydrating agent)
B) औषधि
C) ऑक्सीकारक
D) रंगबंधक

Answer : A

Description :


निर्जल कैल्सियम क्लोराइड निर्जलीकारक (dehydrating) की तरह कार्य करता है।

 

वैसे पदार्थ जो इलेक्ट्रॉन ग्रहण करते हैं ऑक्सीकारक (Oxidizing) कहते हैं। सभी अधातुएँ ऑक्सीकारक होती है।


Related Questions - 1


अपमार्जक बनाने के लिए आमतौर से प्रयोग किया जाने वाला ऐल्कोहॉल है-


A) एथेनॉल
B) लॉरिल ऐल्कोहॉल
C) मेथिल ऐल्कोहॉल
D) डीकैनॉल

View Answer

Related Questions - 2


प्रतिरोधी और विसंक्रामक के रुप में प्रयोग किया जाने वाला गहरे बैंगनी रंग का यौगिक है-


A) पोटैशियम नाइट्रेट
B) सोडियम थायोसल्फेट
C) पोटैशियम परमैंगनेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट

View Answer

Related Questions - 3


फोटोग्राफी में काम आने वाला हाइपो का रासायनिक रुप है -


A) सिल्वर ब्रोमाइड
B) सोडयम थायोसल्फेट
C) सोडियम फॉस्फेट
D) सिल्वर नाइट्रेट

View Answer

Related Questions - 4


वायु में नाइट्रोजन का क्या महत्व है ?


A) शरीर के लिए अत्यावश्यक है
B) ऑक्सीजन को तनु करती है जो कि अन्यथा शुद्ध अवस्था में अत्यन्त क्रियाशील है
C) ऑक्सीजन को रक्त में घुलनशील बनाती है
D) वायु के घनत्व को कम करती है

View Answer

Related Questions - 5


पदार्थो की वास्तविक मात्रा का पता लगाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले रसायन की शाखा कहलाती है-


A) जीव रसायन
B) अकार्बनिक रसायन
C) ऑर्गेनोमेटेलिक रसायन
D) विश्लेषिक रसायन

View Answer