Question :

निर्जल कैल्सियम क्लोराइड निम्नलिखित की तरह काम करता है-


A) निर्जलीकारक (dehydrating agent)
B) औषधि
C) ऑक्सीकारक
D) रंगबंधक

Answer : A

Description :


निर्जल कैल्सियम क्लोराइड निर्जलीकारक (dehydrating) की तरह कार्य करता है।

 

वैसे पदार्थ जो इलेक्ट्रॉन ग्रहण करते हैं ऑक्सीकारक (Oxidizing) कहते हैं। सभी अधातुएँ ऑक्सीकारक होती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित एक लोकप्रिय सूक्ष्मजैविक कीटनाशी है-


A) कैन्डिडा सिलिन्ड्रिका (Candida cylindrical)
B) यीस्ट
C) बैसिलस र्थरन्जियेन्सिस
D) स्टेफिलोकॉकस्र ऑरियस

View Answer

Related Questions - 2


शरीर में अरक्तता (anaemia) निम्नलिखित की कमी के कारण होता है -


A) आयोडीन
B) कैल्सियम
C) पोटैशियम
D) लोहा

View Answer

Related Questions - 3


एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने का प्रक्रम क्या कहलाता है ?


A) रेडियोएक्टिव क्षय
B) तत्वांतरण (transmutation)
C) सहसंयोजन आबंध का निर्माण
D) संकरण

View Answer

Related Questions - 4


ब्रेड बनाने में गूंधा हुआ आटा निम्नलिखित के कारण फूलता है -


A) पकाने की प्रक्रिया में ऊष्मा की क्रिया
B) गूंधे हुए आटे में कोशिका (capillary) क्रिया
C) गूंधने के काम में लाए जाने वाले पानी का वाष्पीकरण
D) किण्वन प्रक्रम के दौरान बनने वाली कार्बन डाइऑक्साइड की मोचन क्रिया

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सी धातु आतिशबाजी में चमकीला श्वेत प्रकाश उत्पन्न करने मे प्रयुक्त होती है?


A) चाँदी
B) एल्यूमिनियम
C) मैग्नीशियम
D) सोडियम

View Answer