Question :

निर्जल कैल्सियम क्लोराइड निम्नलिखित की तरह काम करता है-


A) निर्जलीकारक (dehydrating agent)
B) औषधि
C) ऑक्सीकारक
D) रंगबंधक

Answer : A

Description :


निर्जल कैल्सियम क्लोराइड निर्जलीकारक (dehydrating) की तरह कार्य करता है।

 

वैसे पदार्थ जो इलेक्ट्रॉन ग्रहण करते हैं ऑक्सीकारक (Oxidizing) कहते हैं। सभी अधातुएँ ऑक्सीकारक होती है।


Related Questions - 1


pH प्रदर्शित करता है -


A) विलयन का तापमान
B) विलयन का वाष्प दाब
C) विलयन की अम्लता तथा क्षारकता
D) विलयन की आयनी शक्ति

View Answer

Related Questions - 2


पादप वृद्धि नियामक का उदाहरण है-


A) इन्डोलऐटीक अम्ल
B) प्रोपेक्लोर
C) एमिटसोल
D) पैराक्वैट

View Answer

Related Questions - 3


बराबर अनुपात में मिलाए गए ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज के मिश्रण को कहते हैं-


A) सुक्रोज
B) गन्ने की शर्करा
C) प्रतीप शर्करा
D) भूरी शर्करा

View Answer

Related Questions - 4


प्राकृतिक रबर को अधिक मजबूत तथा प्रत्यस्थ (elastic) बनाने के लिए उसमें मिलाया जाता है -


A) सल्फ्यूरिक अम्ल
B) स्पंज
C) सल्फर
D) क्लोरीन

View Answer

Related Questions - 5


‘गुब्बारे’ में कौन-सी गैस भरी जाती है?


A) हाइड्रोजन
B) आर्गन गैस
C) हीलियम
D) ऑक्सीजन

View Answer