Question :

गैमेक्सीन के अन्य नाम है

 

I. बी.एच.सी.

 

II. लिंडेन

 

III. ऐल्ड्रिन

 

 इन तीनों में से


A) I तथा II सही हैं
B) I तथा III सही हैं
C) सारे सही हैं
D) II तथा III सही हैं

Answer : A

Description :


गैमेक्सीन के अन्य नाम  - बी.एच.सी. एवं लिंडेन है। BHC(Gaimaxine) Benzene Hexa Chloride C6 H6 CI6 है।

 

यह कीटो को नाश करने वाला chemical है अतः इसे Insecticide (कीटनाशी) कहते हैं।


Related Questions - 1


कपूर का आसानी से शोधन करने का प्रक्रम है -


A) ऊर्ध्वापातन
B) आसवन
C) क्रिस्टन
D) अवसादन

View Answer

Related Questions - 2


सामान्य लवण कौन-सा है ?


A) सोडियम क्लोराइड
B) सोडियम बाइकार्बोनेट
C) मैग्नीशियम कार्बोनेट
D) कैल्सियम कार्बोनेट

View Answer

Related Questions - 3


सागर में पर्याप्त मात्रा में मिलने वाला विशेष न्यूनताजन्य रोगों में दिया जाने वाला पदार्थ है -


A) फ्लूओरीन
B) सोडियम क्लोराइड
C) लोहा
D) आयोडीन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में साधारणतया इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं में से कौन सा मिश्रधातु नहीं है ?


A) इस्पात
B) पीतल
C) कॉस्य
D) तांबा

View Answer

Related Questions - 5


किसके जलने से कार्बन डाइऑक्साइड गैस निकलती है?


A) सल्फर
B) मैग्नीशियम
C) हीरा
D) चाँदी

View Answer