Question :

गैमेक्सीन के अन्य नाम है

 

I. बी.एच.सी.

 

II. लिंडेन

 

III. ऐल्ड्रिन

 

 इन तीनों में से


A) I तथा II सही हैं
B) I तथा III सही हैं
C) सारे सही हैं
D) II तथा III सही हैं

Answer : A

Description :


गैमेक्सीन के अन्य नाम  - बी.एच.सी. एवं लिंडेन है। BHC(Gaimaxine) Benzene Hexa Chloride C6 H6 CI6 है।

 

यह कीटो को नाश करने वाला chemical है अतः इसे Insecticide (कीटनाशी) कहते हैं।


Related Questions - 1


विद्युत बल्ब में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है?


A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) ऑक्सीजन
D) अक्रिय गैस

View Answer

Related Questions - 2


संतुलित रासायनिक समीकरण में अभिकारक पक्ष व उत्पाद पक्ष में किसकी संख्या समान होती है?


A) मोल
B) अणु
C) परमाणु
D) आयन

View Answer

Related Questions - 3


लॉउण्डरी साबुन क्या है ?


A) प्राकृतिक स्रोत के उच्चतर (higher) वसा अम्लों के सोडियम लवणों का मिश्रण
B) सोडियम कार्बोनेट
C) सोडियम क्लोराइड
D) संश्लेषित सल्फोनिक अम्ल के सोडियम लवणों का मिश्रण

View Answer

Related Questions - 4


विद्युत चुम्बकों में निम्नलिखित धातु काम आती है-


A) नर्म लोहा
B) क्रोमियम
C) निकेल
D) तांबा

View Answer

Related Questions - 5


बराबर अनुपात में मिलाए गए ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज के मिश्रण को कहते हैं-


A) सुक्रोज
B) गन्ने की शर्करा
C) प्रतीप शर्करा
D) भूरी शर्करा

View Answer