Question :

भारत और चीन के बीच सीमा रेखा कहलाती है-


A) मैकमोहन रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) लाल रेखा
D) रेडक्लिफ रेखा

Answer : A

Description :


भारत और चीन के बीच सीमा रेखा मैकमोहन रेखा कहलाती है. डूरण्ड रेखा वर्तमान में पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के बीच सीमा रेखा है।

 

रेडक्लिफ रेखा भारत एवं पाकिस्तान के मध्य सीमा बनाती है।


Related Questions - 1


किस पेड़ से हम कुनैन प्राप्त करते है?


A) यूकेलिप्टस पेड़
B) सिनकोना पेड़
C) नीम पेड़
D) सीक्योइया

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा पठार अरावली तथा विन्ध पर्वत श्रेणी के बीच पड़ता है ?


A) छोटा नागपुर का पठार
B) तेलंगाना का पठार
C) दक्षिण का पठार
D) मालवा का पठार

View Answer

Related Questions - 3


जब पृथ्वी सूर्य से न्यूनतम दूरी पर होती है तो पृथ्वी की इस अवस्था को ___________ कहा जाता है।


A) अपसौर
B) उपसौर
C) अपभू
D) उपभू

View Answer

Related Questions - 4


कुल क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत में किस राज्य में सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक है।


A) पंजाब
B) तमिलनाडु
C) उत्तर प्रदेश
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 5


पॉडजोलीकरण प्रक्रम किस प्रकार की जलवायु से संबद्ध है |


A) गर्म, शुष्क
B) नम शीतोष्ण
C) भूमध्यरेखीय
D) शीत शुष्क

View Answer