Question :

कोडाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?


A) पालनी
B) नीलगिरि
C) विन्ध्याचल
D) अरावली

Answer : A

Description :


कोडाईकनाल एक पर्यटक स्थल (हिल स्टेशन) है तमिलनाडु में पालनी पहाड़ी पर स्थित है।

 

ऊँटी (उटकमंडशहर) हिल स्टेशन नीलगिरि पहाड़ी पर स्थित है।


Related Questions - 1


भारत और चीन के बीच सीमा रेखा कहलाती है-


A) मैकमोहन रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) लाल रेखा
D) रेडक्लिफ रेखा

View Answer

Related Questions - 2


भारत को कुल कितने पिन कोड क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है?


A) जी.टी. एक्सप्रेस
B) जम्मू-कन्याकुमारी
C) गोरखपुर-कोचीन एक्सप्रेस
D) कर्नाटक एक्सप्रेस

View Answer

Related Questions - 4


कपास का रेशा पौधे के _________ से प्राप्त होता है ।


A) तने से
B) जड़ से
C) पत्तों से
D) फल से

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A): एक ही प्रकार के आधारी पदार्थ से विभिन्न जलवायु प्रदेशों में भिन्न – भिन्न मिट्टीयों की उत्पत्ति होती है।

 

कथन (B): मिट्टी निर्माण प्रक्रिया में जलवायु की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer