Question :

कोडाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?


A) पालनी
B) नीलगिरि
C) विन्ध्याचल
D) अरावली

Answer : A

Description :


कोडाईकनाल एक पर्यटक स्थल (हिल स्टेशन) है तमिलनाडु में पालनी पहाड़ी पर स्थित है।

 

ऊँटी (उटकमंडशहर) हिल स्टेशन नीलगिरि पहाड़ी पर स्थित है।


Related Questions - 1


दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि में तमिलनाडु शुष्क रहता है क्योंकि -


A) पवनें इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचती।
B) इस क्षेत्र में कोई पर्वत नहीं हैं।
C) यह क्षेत्र वृष्टि छाया प्रदेश में स्थित है।
D) इस क्षेत्र का ऊंचा तापमान पवनों के ठंडा होने में अवरोध उत्पन्न करता है ।

View Answer

Related Questions - 2


कांगो रिपब्लिक किस खनिज के उत्पादन में अग्रणी देशों में से एक देश है ?


A) कोयला
B) हीरा
C) पैट्रोलियम
D) सीसा

View Answer

Related Questions - 3


भारत की पहली सूती वस्त्र मिल 1818 में फोर्ट ग्लोस्टर में स्थापित की गई थी। यह किस राज्य में स्थित है?


A) महाराष्ट्र
B) पश्चिमी बंगाल
C) तमिलनाडु
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 4


गारो और खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग हैं?


A) सतपुड़ा
B) हिमालय
C) पश्चिमी घाट
D) पूर्वी घाट

View Answer

Related Questions - 5


भारत में कौन सा राज्य सुनहरी मूगा रेशम के उत्पादन में अग्रणी है?


A) बिहार
B) असम
C) कर्नाटक
D) जम्मू तथा कश्मीर

View Answer