Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है?


A) जी.टी. एक्सप्रेस
B) जम्मू-कन्याकुमारी
C) गोरखपुर-कोचीन एक्सप्रेस
D) कर्नाटक एक्सप्रेस

Answer : B

Description :


हिमगिरि एक्सप्रेस देश के सबसे लंबे मार्ग जम्मू-कन्याकुमारी पर चलती है।

 

वर्तमान में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस हो गयी है जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच चलती है।


Related Questions - 1


पृथ्वी की अपनी धुरी पर घूमने की गति कब सर्वाधिक होती है ?


A) 3 जनवरी
B) 22 दिसम्बर
C) 4 जुलाई
D) यह गति सदा समान रहती है

View Answer

Related Questions - 2


निम्न युग्मों में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) ग्रीष्म अयनांत            -   21 मार्च

(ii) शीत अयनांत            -   22 दिसम्बर

(iii) पतझड़ विषुव           -   21 जून

(iv) बसंत विषुव             -   23 सितम्बर


A) i,ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,iii तथा iv
D) i,ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 3


पाक स्ट्रेट (पाक जलडमरुमध्य) कहाँ से सबसे नजदीक है?


A) महाराष्ट्र
B) तमिलनाडु
C) आन्ध्र प्रदेश
D) उड़ीसा

View Answer

Related Questions - 4


शिवालिक का विस्तार ______के मध्य में है।


A) सिन्धु तथा सतलुज
B) पोटवार बेसिन तथा तिस्ता
C) सतलुज तथा काली
D) सतलुज तथा तिस्ता

View Answer

Related Questions - 5


चन्दन के वृक्ष सामान्यतया किन वनों में पाए जाते हैं ?


A) ऊष्ण कटिबंधीय सदाबहार
B) अल्पाइन
C) ऊष्ण कटिबंधीय झाड़ियां
D) ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती

View Answer