Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है?


A) जी.टी. एक्सप्रेस
B) जम्मू-कन्याकुमारी
C) गोरखपुर-कोचीन एक्सप्रेस
D) कर्नाटक एक्सप्रेस

Answer : B

Description :


हिमगिरि एक्सप्रेस देश के सबसे लंबे मार्ग जम्मू-कन्याकुमारी पर चलती है।

 

वर्तमान में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस हो गयी है जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच चलती है।


Related Questions - 1


’Potato Ores’ किसे कहते हैं? 


A) समुद्र की पेंदी परपाए जाने वाले नॉड्यूल्स जिनमें अनेक खनिज होते हैं।
B) हिमाचल प्रदेश में बीज के लिए उगाया गया आलू।
C) गंधक की अधिक मात्रा युक्त लौह अयस्क।
D) परमाणु खनिजों के अयस्क

View Answer

Related Questions - 2


भारत की पश्चिम से पूर्व की दूरी लगभग कितनी किमी. है?


A) 3000 किमी.
B) 2900 किमी.
C) 2700 किमी.
D) 2800 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


नेपानगर निम्न में से संबंधित है-


A) पेपर मिल
B) वस्त्र मिल
C) सीमेंट मिल
D) चीनी मिल

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): राजस्थान में अरावली से पश्चिम के भाग में इससे पूर्व के भाग से कम वर्षा होती है।

कथन (R): अरावली की दिशा मानसून की अरब सागर की मानसून की शाखा की दिशा के समान्तर है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


रबड़ को उगाने के लिए आदर्श तापमान कितना होता है?


A) लगभग 25 से.
B) लगभग 30 से.
C) लगभग 35 से.
D) लगभग 45 से.

View Answer