Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है?


A) जी.टी. एक्सप्रेस
B) जम्मू-कन्याकुमारी
C) गोरखपुर-कोचीन एक्सप्रेस
D) कर्नाटक एक्सप्रेस

Answer : B

Description :


हिमगिरि एक्सप्रेस देश के सबसे लंबे मार्ग जम्मू-कन्याकुमारी पर चलती है।

 

वर्तमान में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस हो गयी है जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच चलती है।


Related Questions - 1


वह तापमान जिस पर कोई वायु राशि उपस्थित जलवाष्य के कारण ही संतृप्त हो जाती है उस वायु का _________ कहलाता है।


A) क्रांतिक तापमान
B) संतृप्ती बिन्दु
C) ओसांक
D) संघनन बिन्दु

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय जनगणना निदेशालय के अनुसार किसी अधिवास को नगरीय अधिवासों की श्रेणी में रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शर्त आवश्यक नहीं है?


A) कुल जनसंख्या 10,000 से अधिक
B) कुल जनसंख्या 5000 से अधिक
C) जनसंख्या का घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किo मीo से अधिक
D) कुल कार्यशील पुरुष जनसंख्या का 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का गैर कृषि कार्यो में लगा होना।

View Answer

Related Questions - 3


अति उच्च ज्वार (spring tides) कब होते हैं ?

 

(i) अमावस्या

(ii) चन्द्रमा का पहला चतुर्थक

(iii) चन्द्रमा का तीसरा चतुर्थक

(iv) पूर्णमासी


A) i, ii तथा iv
B) ii , iii तथा iv
C) i तथा iv
D) ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 4


चावल किस क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण फसल है ?


A) भूमध्यरेखीय
B) स्टेपी
C) मानसून
D) भूमध्यसागरीय

View Answer

Related Questions - 5


समुद्रतल पर वायुमण्डलीय वायुदाब कितना होता है ?


A) 1 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
B) 1 पौंड प्रति वर्ग से.मी.
C) 5 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
D) 2 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.

View Answer