Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है?


A) जी.टी. एक्सप्रेस
B) जम्मू-कन्याकुमारी
C) गोरखपुर-कोचीन एक्सप्रेस
D) कर्नाटक एक्सप्रेस

Answer : B

Description :


हिमगिरि एक्सप्रेस देश के सबसे लंबे मार्ग जम्मू-कन्याकुमारी पर चलती है।

 

वर्तमान में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस हो गयी है जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच चलती है।


Related Questions - 1


मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के उद्देश्य से एक के बाद दूसरी फसल को एक क्रम से उगाने की विधि को _______कहते हैं।


A) फसल चक्र
B) फसल क्रमण
C) गहन कृषि
D) बृहत् कृषि

View Answer

Related Questions - 2


पाकिस्तान से लगी सीमाओँ वाले भारतीय राज्य कौन से हैं?


A) गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू व कश्मीर
B) गुजरात, जम्मू व कश्मीर, पंजाब, राजस्थान
C) जम्मू व कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब
D) जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान

View Answer

Related Questions - 3


यदि वर्षा केवल दो महीने तक होती हो तो ऐसे क्षेत्रों में _________________ की फसल आदर्श होगी।


A) चावल
B) गन्ना
C) चाय
D) दलहन

View Answer

Related Questions - 4


भारत के उत्तरी छोर और दक्षिणी छोर के बीच की दूरी है अनुमानित-


A) 3200 किमी.
B) 4100 किमी.
C) 3700 किमी.
D) 4800 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

View Answer