Question :

कौन-सी मिट्टी गीली होने पर फैलती है तथा शुष्क होने पर इसमें दरारें पड़ जाती हैं ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) काली मिट्टी
D) लेटराइट मिट्टी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


इस्पात उद्योग के एक गौण उत्पाद, बेसिक स्लैग, की क्या विशेषता है ?


A) यह एक नाइट्रोजनयुक्त उर्वरक है।
B) यह एक फॉस्फोरस युक्त उर्वरक है।
C) यह एक पोटाशयुक्त उर्वरक है।
D) यह एक मिश्रित उर्वरक है।

View Answer

Related Questions - 2


‘टीका’ एवं ’शाल’ किस जंगल के प्रधान वृक्ष होते हैं, उसे जाना जाता है-


A) उष्णकटिबन्धी आर्द्र सदाबहार के रुप में
B) शुष्क पतझड़ी के रुप में
C) उष्णकटिबन्धी आर्द्र पतझड़ी के रुप में
D) शुष्क सदाबहार के रुप में

View Answer

Related Questions - 3


बहते जल से होने वाले अपरदन की किन विधियों से रोका जाता है ?

 

 

(i) वनारोपण

(ii) फसलों को मिट्टी के साथ जोतकर

(iii) पशु चारण पर रोक लगाकर

(iv) सीढ़ीदार खेती द्वारा 


A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


ऊष्णकटिबंधीय सदाबहार वन कहां पाए जाते हैं ?


A) पश्चिमी घाट
B) पूर्वी घाट
C) पश्चिमी हिमालय
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


कम वर्षा के क्षेत्रों में किस प्रकार की कृषि अधिक की जाती है?


A) पशुचारण
B) डेयरी फार्मिग
C) चावल की कृषि
D) गहन आत्मनिर्वाही कृषि

View Answer