Question :

निम्नलिखित में से कौन सी जगह अण्डमान एवं निकोबार के सबसे निकट है?


A) चेन्नई
B) विशाखापट्टनम
C) म्यांमार
D) इंडोनेशिया

Answer : D

Description :


भारत का दूसरा निकटतम पड़ोसी देश इंडोनेशिया है अंडमान-निकोबार के सबसे निकट है। यह निकोबार द्वीप समूह के आखिरी द्वीप के दक्षिण में स्थित है।


Related Questions - 1


यूरी (Uri) पनबिजली परियोजना अवस्थित है-


A) जम्मू एवं कश्मीर में
B) हिमाचल प्रदेश में
C) उत्तर प्रदेश में
D) हरियाणा में

View Answer

Related Questions - 2


गेहूं की फसल को किस बीमारी से अधिक हानि होती है ?


A) रस्ट
B) स्मट
C) मोजाइक
D) ब्राउन लीफ स्पॉट

View Answer

Related Questions - 3


क्षोभमण्डल की मोटाई (ऊंचाई) में ______ ऋतु में वृद्धि हो जाती है।


A) ग्रीष्म
B) शीत
C) बसंत
D) पतझड़

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन के लिए कौन से कारक उत्तरदायी हैं ?

 

(i) पृथ्वी का घूर्णन

(ii) पृथ्वी की सूर्य के चारों ओर परिक्रमा

(iii) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव

(iv) सूर्य का घूर्णन


A) i तथा iii
B) ii तथा iii
C) i तथा ii
D) i, ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 5


‘आइसोक्रोन’ एक समान __________वाले स्थानों को मिलाने वाली समान रेखाएं होती है।


A) अक्षांश
B) यात्रा के समय (एक केन्द्र से)
C) वर्षा
D) पाला

View Answer