निम्नलिखित में से कौन सी जगह अण्डमान एवं निकोबार के सबसे निकट है?
A) चेन्नई
B) विशाखापट्टनम
C) म्यांमार
D) इंडोनेशिया
Answer : D
Description :
भारत का दूसरा निकटतम पड़ोसी देश इंडोनेशिया है अंडमान-निकोबार के सबसे निकट है। यह निकोबार द्वीप समूह के आखिरी द्वीप के दक्षिण में स्थित है।
Related Questions - 1
दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?
(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।
(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।
(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।
(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।
A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii
Related Questions - 2
रेल के डिब्बे कहाँ बनाए जाते हैं?
A) जमशेदपुर तथा पेरम्बूर
B) कपूरथला तथा पेरम्बूर
C) हैदराबाद तथा पेरम्बूर
D) वाराणसी तथा पेरम्बूर
Related Questions - 3
___________से __________की ओर जाते हुए दिन और रात की अवधि में अन्तर बढ़ता जाता है।
A) भूमध्य रेखा, ध्रुवों
B) ध्रुवों, भूमध्य रेखा
C) कर्क रेखा, भूमध्य रेखा
D) मकर रेखा, कर्क रेखा
Related Questions - 4
भारत का कौन सा शहर, सांस्कृतिक ‘घुलन केन्द्र’ (Melting Point) कहा जाता है?
A) हैदराबाद
B) बंगलौर (बंगालुरु)
C) लखनऊ
D) दिल्ली
Related Questions - 5
इस्पात उद्योग के एक गौण उत्पाद, बेसिक स्लैग, की क्या विशेषता है ?
A) यह एक नाइट्रोजनयुक्त उर्वरक है।
B) यह एक फॉस्फोरस युक्त उर्वरक है।
C) यह एक पोटाशयुक्त उर्वरक है।
D) यह एक मिश्रित उर्वरक है।