Question :

किस राज्य में लिग्नाइट सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) उत्तर प्रदेश
D) तमिलनाडु

Answer : D

Description :


लिग्नाइट निम्न श्रेणी का कोयला है जिसका रंग भूरा होता है। इसमें कार्बन की मात्रा 30 से 50% तक होती है। लिग्नाइट कोयला तमिलनाडु के निवेली से निकाला जाता है।


Related Questions - 1


जंगली गधों के लिए अभ्यारण कहां है ?


A) उत्तर प्रदेश
B) असम
C) राजस्थान
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A): नीलगिरी की पहाड़ियों में चाय तथा कॉफी दोनों को उगाया जाता है।

 

कथन (B): इन दोनों फसलों को उगाने के लिए एक जैसी परिस्थितियां चाहिए


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


मोपला (Moplahs) कौन होते हैं?


A) मध्य प्रदेश के जनजातीय लोग
B) असम की एक जनजाति
C) केरल के मुस्लिम
D) पश्चिमी बंगाल की एक जनजाति

View Answer

Related Questions - 4


किस राज्य में कुल सिंचित भूमि का सबसे अधिक भाग (प्रतिशत) कुंओं द्वारा सिंचित है?


A) हरियाणा
B) बिहार
C) गुजरात
D) पश्चिमी बंगाल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं ?

 

(i) पृथ्वी से निकटतम ग्रह - बुद्ध

(ii) पृथ्वी से सबसे दूर ग्रह - नेप्चून

(iii) सबसे अधिक अंडाकार कक्षा वाला ग्रह - अरुण

(iv) सबसे धीरे घूमने (अपने अक्ष पर) वाला ग्रह - वरुण


A) i, ii तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv

View Answer