Question :

किस राज्य में लिग्नाइट सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) उत्तर प्रदेश
D) तमिलनाडु

Answer : D

Description :


लिग्नाइट निम्न श्रेणी का कोयला है जिसका रंग भूरा होता है। इसमें कार्बन की मात्रा 30 से 50% तक होती है। लिग्नाइट कोयला तमिलनाडु के निवेली से निकाला जाता है।


Related Questions - 1


किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थो की अधिकता है?


A) पीट मिट्टी (Peat Soil)
B) जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil)
C) लैटेराइड (Laterite Soil)
D) लाल मिट्टी (Red Soil)

View Answer

Related Questions - 2


भारत में संसार के कुल पशुधन का कितना प्रतिशत भाग है ?


A) 30
B) 20
C) 15
D) 40

View Answer

Related Questions - 3


उत्तरी तथा दक्षिणी कोरिया के बीच सीमा को क्या नाम दिया जाता है ?


A) रैडक्लिफ रेखा
B) 38वीं अक्षांश रेखा
C) 49वीं अक्षांस रेखा
D) 17वीं अक्षांश रेखा

View Answer

Related Questions - 4


विस्तृत कृषि की महत्वपूर्ण विशेषताएं क्या हैं ?

 

 

(i) जोतों का बड़ा आकार ।

(ii) अत्यधिक श्रम प्रधान ।

(iii) मशीनीकरण पर जोर ।

(iv) भूमि उपयोग की कम गहनता ।


A) i तथा ii
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 5


शिवालिक _________________  के बीच फैली हुई है।


A) सिंधु और सतलज
B) पोतवार बेसिन और तिस्ता
C) सतलज और काली
D) सतलज और तिस्ता

View Answer