Question :

कॉफी पौधे के बीज से प्राप्त होता जबकि चाय, पत्ती से प्राप्त होता है पत्ती को छाया में सुखा कर प्रसंस्कृत कर प्राप्त किया जाता है।


A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) आंध्र प्रदेश
D) केरल

Answer : D

Description :


भारत में रबड़ की कृषि मुख्यतः केरल एवं तमिलनाडु में की जाती है। इसके अलावा उत्तर-पूर्वी भारत एवं उड़ीसा के डेल्टाई क्षेत्रों में की जाती है।


Related Questions - 1


मैकाल श्रेणी कहां स्थित है ?


A) राजस्थान
B) जम्मू तथा कश्मीर
C) छत्तीसगढ़
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 2


अधिकांश मौसमी घटनाएं ______में सम्पन्न होती है।


A) समताप मण्डल
B) क्षोभ मण्डल
C) क्षोभ सीसा
D) आयन मण्डल

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।

 

कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस स्थान का समय GMT से आगे होगा?


A) लिस्बन
B) बगदाद
C) न्यूयार्क
D) ब्यूनस आयर्स

View Answer

Related Questions - 5


‘आइसोक्रोन’ एक समान __________वाले स्थानों को मिलाने वाली समान रेखाएं होती है।


A) अक्षांश
B) यात्रा के समय (एक केन्द्र से)
C) वर्षा
D) पाला

View Answer