Question :

कथन (A): पॉडजोल मिट्टीयों में क्षारों की कमी होती है।

 

कथन (B): इन मिट्टीयों की उत्पत्ति ऊष्ण कटिबंध में होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : C

Description :


पॉडजोल मिट्टीयों में क्षारों की कमी होती है इन मिट्टीयों की उत्पत्ति शीत एवं आर्द्र क्षेत्रों में पाई जाती है।


Related Questions - 1


भारत और तिब्बत के बीच कौन-सी सीमा-रेखा है?


A) रेडक्लिफ रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) मैकमोहन रेखा
D) 19वीं समांतर रेखा

View Answer

Related Questions - 2


पृथ्वी की अपनी धुरी पर घूमने की गति कब सर्वाधिक होती है ?


A) 3 जनवरी
B) 22 दिसम्बर
C) 4 जुलाई
D) यह गति सदा समान रहती है

View Answer

Related Questions - 3


डूरण्ड लाइन निम्नलिखित दो देशों के बीच की सीमा रेखा है-


A) भारत और पाकिस्तान
B) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
C) भारत और चीन
D) अमरीका और मेक्सिको

View Answer

Related Questions - 4


ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ तापमान में आने वाली कमी को क्या कहा जाता हैं 


A) तापीय असंगति
B) तापीय गिरावट
C) तापमान की गिरावट
D) ताप पतन दर

View Answer

Related Questions - 5


ऊष्णकटिबंधीय सदाबहार वन कहां पाए जाते हैं ?


A) पश्चिमी घाट
B) पूर्वी घाट
C) पश्चिमी हिमालय
D) मध्य प्रदेश

View Answer