Question :

कथन (A): पॉडजोल मिट्टीयों में क्षारों की कमी होती है।

 

कथन (B): इन मिट्टीयों की उत्पत्ति ऊष्ण कटिबंध में होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : C

Description :


पॉडजोल मिट्टीयों में क्षारों की कमी होती है इन मिट्टीयों की उत्पत्ति शीत एवं आर्द्र क्षेत्रों में पाई जाती है।


Related Questions - 1


ज्वार भित्ति से क्या तात्पर्य है ?


A) भूकम्प क्रिया से उत्पन्न एक ज्वारीय तरंग ।
B) तटीय क्षेत्र मे रेत का एक जमाव ।
C) उच्च ज्वार तल से ठीक ऊपर एक प्रवाल जमाव ।
D) एक नदी के मुहाने से बहाव के विपरीत चलने वाली ज्वार तरंग।

View Answer

Related Questions - 2


मान्ट्रियल संलेख (प्रोटोकॉल) किससे सम्बंधित है?


A) ओजोन अवक्षय
B) परमाणु शस्त्र
C) बारुदी सुरंग
D) समुद्र-तट

View Answer

Related Questions - 3


सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है ?


A) 22 दिसम्बर
B) 21 जून
C) 22 सितम्बर
D) 3 जनवरी

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन के लिए कौन से कारक उत्तरदायी हैं ?

 

(i) पृथ्वी का घूर्णन

(ii) पृथ्वी की सूर्य के चारों ओर परिक्रमा

(iii) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव

(iv) सूर्य का घूर्णन


A) i तथा iii
B) ii तथा iii
C) i तथा ii
D) i, ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 5


किस देश को संसार का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है ?


A) भारत
B) क्यूबा
C) रुस
D) ब्राजील

View Answer