Question :

कौन सा सिद्धांत ग्रहों के एक सिगार की आकृति बनाने को अपने पक्ष में साक्ष्य के रुप में उपयोग करता है?


A) ज्वारीय सिद्धांत
B) नेबुलर सिद्धांत
C) गैसीय सिद्धांत
D) चतुष्फलक सिद्धांत

Answer : A

Description :


ग्रहाणु परिकल्पना-1900 में चेम्बरलीन और मोल्टन ने ग्रहाणु परिकल्पना का प्रतिपादन किया। इसके अनुसार, ब्रह्मांड में एक अन्य भ्रमणशील तारा सूर्य के नजदीक से गुजरा। इसके परिणामस्वरुप तारे के गुरुत्वाकर्षण से सूर्य का सतह से सिगार के आकार का कुछ पदार्थ अलग हुआ। यह तारा जब सूर्य से दूर चला गया तो सूर्य के सतह के बाहर निकला हुआ पदार्थ सूर्य के चारों तरफ घूमने लगा और यही धीरे-धीरे संघनित होकर ग्रह के रुप में परिवर्तित हो गया। पहले सर जेम्स जींस और बाद में सर हेरॉलु जेफरी ने उस विचार का समर्थन किया।


Related Questions - 1


डीजल रेलवे इंजन कहां बनते हैं?


A) चित्तरंजन
B) वाराणसी
C) भोपाल
D) जमशेदपुर

View Answer

Related Questions - 2


विस्तृत कृषि की महत्वपूर्ण विशेषताएं क्या हैं ?

 

 

(i) जोतों का बड़ा आकार ।

(ii) अत्यधिक श्रम प्रधान ।

(iii) मशीनीकरण पर जोर ।

(iv) भूमि उपयोग की कम गहनता ।


A) i तथा ii
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 3


चाय, काफी तथा शीतोष्ण फलों के बाग सामान्यतया ___________मिट्टी के क्षेत्रों में लगाए जाते हैं ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) डेल्टा मिट्टी
D) पर्वतीय मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


भारत में सबसे कम आबादी वाला राज्य है-


A) गोवा
B) सिक्किम
C) मणिपुर
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


उत्तरी तथा दक्षिणी कोरिया के बीच सीमा को क्या नाम दिया जाता है ?


A) रैडक्लिफ रेखा
B) 38वीं अक्षांश रेखा
C) 49वीं अक्षांस रेखा
D) 17वीं अक्षांश रेखा

View Answer