कौन सा सिद्धांत ग्रहों के एक सिगार की आकृति बनाने को अपने पक्ष में साक्ष्य के रुप में उपयोग करता है?
A) ज्वारीय सिद्धांत
B) नेबुलर सिद्धांत
C) गैसीय सिद्धांत
D) चतुष्फलक सिद्धांत
Answer : A
Description :
ग्रहाणु परिकल्पना-1900 में चेम्बरलीन और मोल्टन ने ग्रहाणु परिकल्पना का प्रतिपादन किया। इसके अनुसार, ब्रह्मांड में एक अन्य भ्रमणशील तारा सूर्य के नजदीक से गुजरा। इसके परिणामस्वरुप तारे के गुरुत्वाकर्षण से सूर्य का सतह से सिगार के आकार का कुछ पदार्थ अलग हुआ। यह तारा जब सूर्य से दूर चला गया तो सूर्य के सतह के बाहर निकला हुआ पदार्थ सूर्य के चारों तरफ घूमने लगा और यही धीरे-धीरे संघनित होकर ग्रह के रुप में परिवर्तित हो गया। पहले सर जेम्स जींस और बाद में सर हेरॉलु जेफरी ने उस विचार का समर्थन किया।
Related Questions - 1
___________से __________की ओर जाते हुए दिन और रात की अवधि में अन्तर बढ़ता जाता है।
A) भूमध्य रेखा, ध्रुवों
B) ध्रुवों, भूमध्य रेखा
C) कर्क रेखा, भूमध्य रेखा
D) मकर रेखा, कर्क रेखा
Related Questions - 2
भारत के किन राज्यों की सीमाएं म्यांमार की सीमा के साथ है?
A) मिजोरम, मणिपुर, नागालैण्ड, अरुणाचल प्रदेश
B) मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय
C) मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, असोम
D) असोम, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश
Related Questions - 3
पाक स्ट्रेट (पाक जलडमरुमध्य) कहाँ से सबसे नजदीक है?
A) महाराष्ट्र
B) तमिलनाडु
C) आन्ध्र प्रदेश
D) उड़ीसा
Related Questions - 4
चट्टानों को वर्गीकृत करने का सर्वश्रेष्ठ आधार होगा इनका __________वर्गा में विभाजन।
A) आग्नेय - कार्बोनेट - रुपांतरित
B) तलछटी - आग्नेय - चूना पत्थर
C) आग्नेय - तलछटी - रुपांतरित
D) आग्नेय – रुपांतरित - मार्बल
Related Questions - 5
रेल के डिब्बे कहाँ बनाए जाते हैं?
A) जमशेदपुर तथा पेरम्बूर
B) कपूरथला तथा पेरम्बूर
C) हैदराबाद तथा पेरम्बूर
D) वाराणसी तथा पेरम्बूर