Question :

कौन सा सिद्धांत ग्रहों के एक सिगार की आकृति बनाने को अपने पक्ष में साक्ष्य के रुप में उपयोग करता है?


A) ज्वारीय सिद्धांत
B) नेबुलर सिद्धांत
C) गैसीय सिद्धांत
D) चतुष्फलक सिद्धांत

Answer : A

Description :


ग्रहाणु परिकल्पना-1900 में चेम्बरलीन और मोल्टन ने ग्रहाणु परिकल्पना का प्रतिपादन किया। इसके अनुसार, ब्रह्मांड में एक अन्य भ्रमणशील तारा सूर्य के नजदीक से गुजरा। इसके परिणामस्वरुप तारे के गुरुत्वाकर्षण से सूर्य का सतह से सिगार के आकार का कुछ पदार्थ अलग हुआ। यह तारा जब सूर्य से दूर चला गया तो सूर्य के सतह के बाहर निकला हुआ पदार्थ सूर्य के चारों तरफ घूमने लगा और यही धीरे-धीरे संघनित होकर ग्रह के रुप में परिवर्तित हो गया। पहले सर जेम्स जींस और बाद में सर हेरॉलु जेफरी ने उस विचार का समर्थन किया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य की सीमाएं म्यांमार से नहीं मिलती है?


A) मिजोरम
B) मणिपुर
C) नागालैण्ड
D) त्रिपुरा

View Answer

Related Questions - 2


मिट्टी के परतों को _________कहा जाता है।


A) संस्तर
B) परिच्छेदिका
C) हार्ड पैन
D) पेडोकैल

View Answer

Related Questions - 3


मानसून का आधुनिक सिद्धांत इस पवन तंत्र को किन का परिणाम मानता है?

 

(i) विभेदात्मक तापन

(ii) पृथ्वी का घूर्णन

(iii) वायुदाब पेटियों का खिसकना

(iv) स्थल पर उच्च वायुदाब


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i, ii तथा iv
D) i तथा iii

View Answer

Related Questions - 4


पर्वतों तथा मैदानों के बीच स्थित पठारों को क्या कहते हैं 


A) महाद्वीपीय पठार
B) अन्तः पर्वतीय पठार
C) पर्वतपदीप पठार
D) प्रायद्वीपीय पठार

View Answer

Related Questions - 5


जंगली गधों के लिए अभ्यारण कहां है ?


A) उत्तर प्रदेश
B) असम
C) राजस्थान
D) गुजरात

View Answer