Question :

कौन सा सिद्धांत ग्रहों के एक सिगार की आकृति बनाने को अपने पक्ष में साक्ष्य के रुप में उपयोग करता है?


A) ज्वारीय सिद्धांत
B) नेबुलर सिद्धांत
C) गैसीय सिद्धांत
D) चतुष्फलक सिद्धांत

Answer : A

Description :


ग्रहाणु परिकल्पना-1900 में चेम्बरलीन और मोल्टन ने ग्रहाणु परिकल्पना का प्रतिपादन किया। इसके अनुसार, ब्रह्रांड में एक अन्य भ्रमणशील तारा सूर्य के नजदीक से गुजरा। इसके परिणामस्वरुप तारे के गुरुत्वाकर्षण से सूर्य का सतह से सिगार के आकार का कुछ पदार्थ अलग हुआ। यह तारा जब सूर्य से दूर चला गया तो सूर्य के सतह के बाहर निकला हुआ पदार्थ सूर्य के चारों तरफ घूमने लगा और यही धीरे-धीरे संघनित होकर ग्रह के रुप में परिवर्तित हो गया। पहले सर जेम्स जींस और बाद में सर हेरॉलु जेफरी ने उस विचार का समर्थन किया।


Related Questions - 1


चूने की चट्टानों के क्षेत्रों में बने मैदानों को ________ कहते हैं।


A) कार्स्ट मैदान
B) बाढ़ के मैदान
C) समप्राय मैदान
D) जलोढ़ मैदान

View Answer

Related Questions - 2


सीसा का महत्वपूर्ण उत्पादक राज्य ________________ है।


A) मध्य प्रदेश
B) तमिलनाडु
C) केरल
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 3


सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र के ऊपर किनके मध्य झगड़ा है?


A) भारत और पाकिस्तान
B) भारत और चीन
C) भारत और नेपाल
D) चीन और नेपाल

View Answer

Related Questions - 4


सौर दिवस तथा नक्षत्र दिवस के विषय में कौन-सा कथन सही है ?


A) दोनों की अवधि समान होती है।
B) सौर दिवस की अवधि नक्षत्र दिवस से अधिक होती है।
C) सौर दिवस की अवधि नक्षत्र दिवस से कम होती है।
D) दोनों के मध्य कोई सम्बन्ध नहीं है।

View Answer

Related Questions - 5


दालचीनी पेड़ के किस भाग से एकत्र की जाती है? 


A) पत्ते
B) तना
C) जड़
D) छाल

View Answer