कौन सा सिद्धांत ग्रहों के एक सिगार की आकृति बनाने को अपने पक्ष में साक्ष्य के रुप में उपयोग करता है?
A) ज्वारीय सिद्धांत
B) नेबुलर सिद्धांत
C) गैसीय सिद्धांत
D) चतुष्फलक सिद्धांत
Answer : A
Description :
ग्रहाणु परिकल्पना-1900 में चेम्बरलीन और मोल्टन ने ग्रहाणु परिकल्पना का प्रतिपादन किया। इसके अनुसार, ब्रह्मांड में एक अन्य भ्रमणशील तारा सूर्य के नजदीक से गुजरा। इसके परिणामस्वरुप तारे के गुरुत्वाकर्षण से सूर्य का सतह से सिगार के आकार का कुछ पदार्थ अलग हुआ। यह तारा जब सूर्य से दूर चला गया तो सूर्य के सतह के बाहर निकला हुआ पदार्थ सूर्य के चारों तरफ घूमने लगा और यही धीरे-धीरे संघनित होकर ग्रह के रुप में परिवर्तित हो गया। पहले सर जेम्स जींस और बाद में सर हेरॉलु जेफरी ने उस विचार का समर्थन किया।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों के किस भाग को मिनिकॉप द्वीप समूह कहा जाता है ?
A) उत्तरी
B) पूर्वी
C) दक्षिणी
D) पश्चिमी
Related Questions - 3
किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?
A) नीग्रोआयड
B) मंगोलायड
C) ऑस्ट्रालायड
D) कॉकेशियन
Related Questions - 4
भारत में गन्ने की खेती __________ का उदाहरण है।
A) बागाती कृषि
B) स्थान्नतरी कृषि
C) सिचिंत कृषि
D) मशीनीकृत कृषि
Related Questions - 5
‘आइसोबाथ’ रेखाओं का उपयोग _____ दर्शाने के लिए किया जाता है|
A) वायुदाब
B) वर्षा
C) गहराई
D) हिमपात