कौन सा सिद्धांत ग्रहों के एक सिगार की आकृति बनाने को अपने पक्ष में साक्ष्य के रुप में उपयोग करता है?
A) ज्वारीय सिद्धांत
B) नेबुलर सिद्धांत
C) गैसीय सिद्धांत
D) चतुष्फलक सिद्धांत
Answer : A
Description :
ग्रहाणु परिकल्पना-1900 में चेम्बरलीन और मोल्टन ने ग्रहाणु परिकल्पना का प्रतिपादन किया। इसके अनुसार, ब्रह्मांड में एक अन्य भ्रमणशील तारा सूर्य के नजदीक से गुजरा। इसके परिणामस्वरुप तारे के गुरुत्वाकर्षण से सूर्य का सतह से सिगार के आकार का कुछ पदार्थ अलग हुआ। यह तारा जब सूर्य से दूर चला गया तो सूर्य के सतह के बाहर निकला हुआ पदार्थ सूर्य के चारों तरफ घूमने लगा और यही धीरे-धीरे संघनित होकर ग्रह के रुप में परिवर्तित हो गया। पहले सर जेम्स जींस और बाद में सर हेरॉलु जेफरी ने उस विचार का समर्थन किया।
Related Questions - 1
कथन (A): एक ही प्रकार के आधारी पदार्थ से विभिन्न जलवायु प्रदेशों में भिन्न – भिन्न मिट्टीयों की उत्पत्ति होती है।
कथन (B): मिट्टी निर्माण प्रक्रिया में जलवायु की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Related Questions - 2
भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में मलयालम भाषा बोली जाती है?
A) केरल
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तराखण्ड
D) छत्तीसगढ़
Related Questions - 3
Related Questions - 4
भारत में सबसे अधिक कौन-सी मिट्टी पायी जाती है?
A) लैटेराइट
B) काली मिट्टी
C) जलोढ़ मिट्टी
D) पंक