Question :

कोयला उत्पादक राज्यों का सही क्रम (सर्वाधिक से कम) क्या है?


A) झारखंड – प. बंगाल – मध्य प्रदेश - उड़ीसा
B) प. बंगाल – झारखंड – मध्य प्रदेश - उड़ीसा
C) उड़ीसा – झारखंड – प. बंगाल – मध्य प्रदेश
D) मध्य प्रदेश – झारखंड – उड़ीसा – प. बंगाल

Answer : A

Description :


झारखंड – प. बंगाल – मध्य प्रदेश - उड़ीसा


Related Questions - 1


ग्रीष्म काल में निम्नलिखित में से किस स्थान पर दिन सबसे लम्बा होगा ?


A) मुंबई
B) श्रीनगर
C) चेन्नई
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं ?

 

(i) पृथ्वी से निकटतम ग्रह - बुद्ध

(ii) पृथ्वी से सबसे दूर ग्रह - नेप्चून

(iii) सबसे अधिक अंडाकार कक्षा वाला ग्रह - अरुण

(iv) सबसे धीरे घूमने (अपने अक्ष पर) वाला ग्रह - वरुण


A) i, ii तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 3


लाल सागर एक ______ का उदाहरण है।


A) वलित संरचना
B) भ्रंश संरचना
C) लावा संरचना
D) अवशिष्ट सरंचना

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): एक ही प्रकार के आधारी पदार्थ से विभिन्न जलवायु प्रदेशों में भिन्न – भिन्न मिट्टीयों की उत्पत्ति होती है।

 

कथन (B): मिट्टी निर्माण प्रक्रिया में जलवायु की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


भारतवर्ष की जल क्षेत्र सीमा कहाँ तक फैली हुई है?


A) 12 नॉटिकल मील
B) 6 नॉटिकल मील
C) 15 नॉटिकल मील
D) 10 नॉटिकल मील

View Answer