Question :

अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है?


A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं

Answer : B

Description :


अरब सागर में स्थित द्वीप भारतीय द्वीपों की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता उनका प्रवाल निर्मित होना है जैसे-लक्षद्वीप।


Related Questions - 1


जब पृथ्वी सूर्य से न्यूनतम दूरी पर होती है तो पृथ्वी की इस अवस्था को ___________ कहा जाता है।


A) अपसौर
B) उपसौर
C) अपभू
D) उपभू

View Answer

Related Questions - 2


भारत में राज्यों का भाषा के आधार पर गठन सर्वप्रथम कब हुआ ?


A) 1947
B) 1950
C) 1952
D) 1956

View Answer

Related Questions - 3


‘आइसोहैल’_______की सममान रेखाएं होती है।


A) धूप
B) पौधों के फूल खिलने के समय
C) वर्षा
D) बादलों

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय समुद्र तट की लम्बाई लगभग कितनी है?


A) 7,500 कि.मी.
B) 5,900 कि.मी.
C) 7,000 कि.मी.
D) 6100 कि.मी.

View Answer

Related Questions - 5


रेल के डिब्बे कहाँ बनाए जाते हैं?


A) जमशेदपुर तथा पेरम्बूर
B) कपूरथला तथा पेरम्बूर
C) हैदराबाद तथा पेरम्बूर
D) वाराणसी तथा पेरम्बूर

View Answer