Question :

अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है?


A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं

Answer : B

Description :


अरब सागर में स्थित द्वीप भारतीय द्वीपों की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता उनका प्रवाल निर्मित होना है जैसे-लक्षद्वीप।


Related Questions - 1


भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा का निर्धारण किसने किया?


A) लॉर्ड माउंटबेटन
B) सर कौरिल रेडक्लिफ
C) सर स्टेफोर्ड रेडक्लिफ
D) लॉरिस

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित राज्यों की सही राजधानी को सुमेल करें।

 

A. मिजोरम           1. इऩ्फाल

B. नागालैण्ड          2. ईटानगर

C. अरुणाचल प्रदेश   3. कोहिमा

D. मणिपुर            4. आइजोल


A) A-1, B- 2, C-3, D-4
B) A-3, B-4, C-2, D- 1
C) A-4, B -3, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-1, D-2

View Answer

Related Questions - 3


किस मिट्टी निर्माण प्रक्रम के अन्तर्गत घुलनशील लवण ऊपर की ओर (कोशीका क्रिया द्वारा) आते है |


A) पॉडजोलीकरण
B) ग्लीजेशन
C) लैटराइटीकरण
D) कैल्सीकरण

View Answer

Related Questions - 4


किसी पर्वत के पवनों से विमुख ढाल पर वर्षा नहीं होती। ऐसे क्षेत्र को _________क्षेत्र कहा जाता है।


A) शुष्क
B) मरुस्थल
C) वृष्टिछाया
D) अभिवहनीय शुष्क

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर पूर्वी राज्यों के दक्षिणी सिरे में अन्तिम स्थान पर स्थित ‘ब्लू माउंटेन’ का क्षेत्र है-


A) मेघालय
B) मिजोरम
C) अरुणाचल प्रदेश
D) त्रिपुरा

View Answer