Question :
A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं
Answer : B
अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है?
A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं
Answer : B
Description :
अरब सागर में स्थित द्वीप भारतीय द्वीपों की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता उनका प्रवाल निर्मित होना है जैसे-लक्षद्वीप।
Related Questions - 1
नदी की अधिकतम अपरदन क्षमता वहां अधिकतम होती है जहां
A) गहराई अधिक हो
B) चौड़ाई अधिक हो
C) वेग अधिक हो
D) नदी समुद्र से मिलती है
Related Questions - 2
कथन (A): नीलगिरी की पहाड़ियों में चाय तथा कॉफी दोनों को उगाया जाता है।
कथन (B): इन दोनों फसलों को उगाने के लिए एक जैसी परिस्थितियां चाहिए
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Related Questions - 3
मोपला (Moplahs) कौन होते हैं?
A) मध्य प्रदेश के जनजातीय लोग
B) असम की एक जनजाति
C) केरल के मुस्लिम
D) पश्चिमी बंगाल की एक जनजाति
Related Questions - 4
भारत का नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग ऑर्गेनाइजेशन निम्नलिखित में से किस स्थान पर अवस्थित है?
A) हैदराबाद
B) देहरादून
C) कोलकाता
D) पुणे
Related Questions - 5
___________से __________की ओर जाते हुए दिन और रात की अवधि में अन्तर बढ़ता जाता है।
A) भूमध्य रेखा, ध्रुवों
B) ध्रुवों, भूमध्य रेखा
C) कर्क रेखा, भूमध्य रेखा
D) मकर रेखा, कर्क रेखा