Question :

अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है?


A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं

Answer : B

Description :


अरब सागर में स्थित द्वीप भारतीय द्वीपों की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता उनका प्रवाल निर्मित होना है जैसे-लक्षद्वीप।


Related Questions - 1


‘झूम’ है ___________________


A) एक लोक नृत्य
B) एक नदी घाटी का नाम
C) एक जनजाति
D) कृषि का एक तरीका

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन सा राज्य गैर- शहतूत (नान-मलवरी) रेशम उत्पादित करता है?


A) उड़ीसा
B) कर्नाटक
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर

View Answer

Related Questions - 3


विस्तृत कृषि की महत्वपूर्ण विशेषताएं क्या हैं ?

 

 

(i) जोतों का बड़ा आकार ।

(ii) अत्यधिक श्रम प्रधान ।

(iii) मशीनीकरण पर जोर ।

(iv) भूमि उपयोग की कम गहनता ।


A) i तथा ii
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 4


भारत का सबसे बड़ा ग्लेशियर कौन है?


A) पिण्डारी
B) गंगोत्री
C) यमुनोत्रो
D) सियाचिन

View Answer

Related Questions - 5


डूरण्ड लाइन निम्नलिखित दो देशों के बीच की सीमा रेखा है-


A) भारत और पाकिस्तान
B) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
C) भारत और चीन
D) अमरीका और मेक्सिको

View Answer