Question :
A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं
Answer : B
अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशिष्टता क्या है?
A) वे आकार में काफी छोटे हैं
B) वे सभी प्रवाल उद्गम के हैं
C) वहाँ अति शुष्क जलवायु है
D) वे मुख्य भूमि के विस्तारित क्षेत्र हैं
Answer : B
Description :
अरब सागर में स्थित द्वीप भारतीय द्वीपों की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता उनका प्रवाल निर्मित होना है जैसे-लक्षद्वीप।
Related Questions - 1
कथन (A): नीलगिरी की पहाड़ियों में चाय तथा कॉफी दोनों को उगाया जाता है।
कथन (B): इन दोनों फसलों को उगाने के लिए एक जैसी परिस्थितियां चाहिए
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।
Related Questions - 2
सतपुड़ा तथा विंध्याचल के मध्य कौन सी नदी बहती है ?
A) गोदावरी
B) गंडक
C) ताप्ती
D) नर्मदा
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किन को हिमालय से पुराना माना जाता है ?
(i) सिन्धु
(ii) गंगा
(iii) ब्रह्मपुत्र
(iv) सतलुज
A) i, ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,ii तथा iv
D) i, iii तथा iv
Related Questions - 4
रेल के डिब्बे कहाँ बनाए जाते हैं?
A) जमशेदपुर तथा पेरम्बूर
B) कपूरथला तथा पेरम्बूर
C) हैदराबाद तथा पेरम्बूर
D) वाराणसी तथा पेरम्बूर
Related Questions - 5
कथन (A): पृथ्वी से सदा चन्द्रमा का एक ही तल नजर आता है।
कथन (B): चन्द्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।