Question :

‘BHEL’ की प्रमुख उत्पादन इकाइयों कहां स्थित है?


A) भोपाल, हैदराबाद, पिंजौर
B) हरिद्वार, तिरुचिरापल्ली, श्रीनगर
C) दिल्ली, मुंबई, कोलकाता
D) भोपाल, हैदराबाद, तिरुचिरापल्ली

Answer : D

Description :


BHEL सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई है। रानीपुर (हरिद्वार) तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), हैदराबाद और भोपाल में इनकी अन्य इकाइयाँ स्थापित है।


Related Questions - 1


समुद्री जल में कौन सा यौगिक सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ?


A) पोटाशियम क्लोराइड
B) सोडियम क्लोराइड
C) कौल्सियम कार्बेनेट
D) मैग्नेशियम सल्फेट

View Answer

Related Questions - 2


समुद्रतल पर वायुमण्डलीय वायुदाब कितना होता है ?


A) 1 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
B) 1 पौंड प्रति वर्ग से.मी.
C) 5 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
D) 2 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.

View Answer

Related Questions - 3


‘आइसोक्रोन’ एक समान __________वाले स्थानों को मिलाने वाली समान रेखाएं होती है।


A) अक्षांश
B) यात्रा के समय (एक केन्द्र से)
C) वर्षा
D) पाला

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सी मिट्टी गीली होने पर फैलती है तथा शुष्क होने पर इसमें दरारें पड़ जाती हैं ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) काली मिट्टी
D) लेटराइट मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कहां सूर्य की किरणें कभी भी समकोण पर नहीं होंगी।


A) श्रीनगर
B) मुंबई
C) चेन्नई
D) तिरुवनन्तपुरम

View Answer