Question :

‘BHEL’ की प्रमुख उत्पादन इकाइयों कहां स्थित है?


A) भोपाल, हैदराबाद, पिंजौर
B) हरिद्वार, तिरुचिरापल्ली, श्रीनगर
C) दिल्ली, मुंबई, कोलकाता
D) भोपाल, हैदराबाद, तिरुचिरापल्ली

Answer : D

Description :


BHEL सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई है। रानीपुर (हरिद्वार) तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), हैदराबाद और भोपाल में इनकी अन्य इकाइयाँ स्थापित है।


Related Questions - 1


समुद्रतल पर वायुमण्डलीय वायुदाब कितना होता है ?


A) 1 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
B) 1 पौंड प्रति वर्ग से.मी.
C) 5 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
D) 2 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.

View Answer

Related Questions - 2


मान्ट्रियल संलेख (प्रोटोकॉल) किससे सम्बंधित है?


A) ओजोन अवक्षय
B) परमाणु शस्त्र
C) बारुदी सुरंग
D) समुद्र-तट

View Answer

Related Questions - 3


भारत का एकमात्र राज्य कौन है जिसकी सीमाएँ सिक्किम से मिलती हैं?


A) असम
B) पश्चिम बंगाल
C) मेघालय
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सी खरीफ फसलें नहीं हैं?


A) बाजरा तथा चावल
B) मक्का तथा ज्वार
C) जौ तथा सरसों
D) ज्वार तथा चावल

View Answer

Related Questions - 5


‘टीका’ एवं ’शाल’ किस जंगल के प्रधान वृक्ष होते हैं, उसे जाना जाता है-


A) उष्णकटिबन्धी आर्द्र सदाबहार के रुप में
B) शुष्क पतझड़ी के रुप में
C) उष्णकटिबन्धी आर्द्र पतझड़ी के रुप में
D) शुष्क सदाबहार के रुप में

View Answer