Question :

‘BHEL’ की प्रमुख उत्पादन इकाइयों कहां स्थित है?


A) भोपाल, हैदराबाद, पिंजौर
B) हरिद्वार, तिरुचिरापल्ली, श्रीनगर
C) दिल्ली, मुंबई, कोलकाता
D) भोपाल, हैदराबाद, तिरुचिरापल्ली

Answer : D

Description :


BHEL सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई है। रानीपुर (हरिद्वार) तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), हैदराबाद और भोपाल में इनकी अन्य इकाइयाँ स्थापित है।


Related Questions - 1


पाकिस्तान की सीमा के साथ भारत के किन राज्यों की सीमा सांझी है ?


A) जम्मू तथा कश्मीर,हिमाचल प्रदेश,पंजाब, राजस्थान
B) जम्मू तथा कश्मीर.पंजाब, हरियाणा, राजस्थान
C) पंजाब, जम्मू तथा कश्मीर, राजस्थान, गुजरात
D) पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


टीटागढ़ जाना जाता है-


A) कागज उद्योग
B) सीमेण्ट उद्योग
C) लौह अयस्क उत्पादन
D) जूट उद्योग

View Answer

Related Questions - 3


भारत में गन्ने की खेती __________ का उदाहरण है।


A) बागाती कृषि
B) स्थान्नतरी कृषि
C) सिचिंत कृषि
D) मशीनीकृत कृषि

View Answer

Related Questions - 4


ओस की उत्पत्ति तब होती है जब


A) नम वायु शीतल तल के सम्पर्क में आकर संघनित होती है।
B) वायु का तापमान धरातल के तापमान से कम होता है।
C) रात के समय बादल छाए होते हैं।
D) वायु में वर्षा करने लायक नमी न हो।

View Answer

Related Questions - 5


भारत के सबसे पूर्वोत्तर भाग तक कौन सा राज्य विस्तारित है?


A) असम
B) मणिपुर
C) नागालैण्ड
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer