Question :

उत्तर-पश्चिम का पर्वत है-


A) अरावली
B) विंध्याचल
C) हिन्दुकुश
D) सतपुड़ा

Answer : C

Description :


भारत से बाहर उत्तर प्रदेश दिशा में हिन्दुकुश पर्वत स्थित है जबकि भारतीय क्षेत्र में उत्तर-पश्चिम भाग में अरावली पर्वत है। विन्ध्यांचल पर्वत भारत को दो भागों में बाँटता है उत्तर भारत एवं प्रायद्वीपीय भारत।


Related Questions - 1


दिल्ली से मथुरा तथा वाराणसी होते हुए कोलकाता को कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग जोड़ता है?


A) NH 4
B) NH 2
C) NH 10
D) NH 6

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस जिले में कॉफी की पैदावार सबसे अधिक होती है?


A) कुर्ग
B) मैसूर
C) हुबली
D) बेल्लारी

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A): राजस्थान में अरावली से पश्चिम के भाग में इससे पूर्व के भाग से कम वर्षा होती है।

कथन (R): अरावली की दिशा मानसून की अरब सागर की मानसून की शाखा की दिशा के समान्तर है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


संसार में पारे का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है ?


A) यू.एस.ए
B) कनाडा
C) इटली
D) स्पेन

View Answer

Related Questions - 5


‘बैक्टीरियल ब्लाइट’ किस फसल को विशेषतया हानि पहुंचाता है ?


A) चावल
B) गेहूं
C) कपास
D) गन्ना

View Answer