Question :

उत्तर-पश्चिम का पर्वत है-


A) अरावली
B) विंध्याचल
C) हिन्दुकुश
D) सतपुड़ा

Answer : C

Description :


भारत से बाहर उत्तर प्रदेश दिशा में हिन्दुकुश पर्वत स्थित है जबकि भारतीय क्षेत्र में उत्तर-पश्चिम भाग में अरावली पर्वत है। विन्ध्यांचल पर्वत भारत को दो भागों में बाँटता है उत्तर भारत एवं प्रायद्वीपीय भारत।


Related Questions - 1


अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

View Answer

Related Questions - 2


कर्नाटक में सबसे बड़ा जिला कौन सा हैं?


A) बंग्लौर नगर
B) बीजापुर
C) बेलगाम (बेलगाँव)
D) शिमोगा

View Answer

Related Questions - 3


तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण है?तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण है?


A) जल विद्युत उत्पादन
B) परमाणु रिएक्टर
C) भारी जल संयंत्र
D) केबल उद्योग

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): एक ही प्रकार के आधारी पदार्थ से विभिन्न जलवायु प्रदेशों में भिन्न – भिन्न मिट्टीयों की उत्पत्ति होती है।

 

कथन (B): मिट्टी निर्माण प्रक्रिया में जलवायु की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


’Potato Ores’ किसे कहते हैं? 


A) समुद्र की पेंदी परपाए जाने वाले नॉड्यूल्स जिनमें अनेक खनिज होते हैं।
B) हिमाचल प्रदेश में बीज के लिए उगाया गया आलू।
C) गंधक की अधिक मात्रा युक्त लौह अयस्क।
D) परमाणु खनिजों के अयस्क

View Answer