Question :

उत्तर-पश्चिम का पर्वत है-


A) अरावली
B) विंध्याचल
C) हिन्दुकुश
D) सतपुड़ा

Answer : C

Description :


भारत से बाहर उत्तर प्रदेश दिशा में हिन्दुकुश पर्वत स्थित है जबकि भारतीय क्षेत्र में उत्तर-पश्चिम भाग में अरावली पर्वत है। विन्ध्यांचल पर्वत भारत को दो भागों में बाँटता है उत्तर भारत एवं प्रायद्वीपीय भारत।


Related Questions - 1


कौन सा क्षेत्र रसदार फलों (नींबू प्रजाति) के लिए प्रसिद्ध है ?


A) मरुस्थली
B) मानसूनी
C) शीतोष्ण घास भूमियां
D) भूमध्यसागरीय

View Answer

Related Questions - 2


किस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी दोनों उगाए जाते हैं?


A) उत्तरी-पश्चिमी भारत
B) उत्तरी-पूर्वी भारत
C) मध्य भारत
D) दक्षिणी भारत

View Answer

Related Questions - 3


भारत में साक्षरता का अनुपात


A) पुरुषों में स्त्रियों की अपेक्षा कम है।
B) ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय क्षेत्रों की अपेक्षा कम है।
C) पुरुषों में अपेक्षतया अधिक है।
D) पुरुषों तथा स्त्रियों में एक समान है।

View Answer

Related Questions - 4


तंबाकू का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है ?


A) चीन
B) भारत
C) ब्राजील
D) यू.एस.ए

View Answer

Related Questions - 5


ओस की उत्पत्ति तब होती है जब


A) नम वायु शीतल तल के सम्पर्क में आकर संघनित होती है।
B) वायु का तापमान धरातल के तापमान से कम होता है।
C) रात के समय बादल छाए होते हैं।
D) वायु में वर्षा करने लायक नमी न हो।

View Answer